MP Khargone Theft: मध्य प्रदेश में चोरी की एक ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है जो चर्चा का विषय बना हुआ है. चोर लुटेरे हों या ठग अपने तरीके बदलकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही लूट का मामला मध्य प्रदेश के खरगोन कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है. जहां साधु बाबा के वेश में एक गिरोह ने शहर के व्यापारी से दो लाख रुपये की सोने की चेन लूट ली है. आरोप है कि साधु बाबा के वेश में कार में सवार कुछ लोगों ने पहले पता पूछा फिर 2 लाख रुपये की चेन लूट कर फरार हो गए. अब खरगोन पुलिस उस 'नागा बाबा' की टोली की तलाश कर रही है.


खरगोन के नामी करोड़पति व्यापारी नवनीत भंडारी को 'साधु बाबा' की टोली ने झांसा देकर 2 लाख की सोने की चेन लूट ली ही. दरअसल सुबह व्यापारी नवनीत भंडारी अपने घर के पास गाय को चारा खिला रहे थे तभी एक कार वहां आकर रुकी जिसमें कुछ लोग सवार थे. आरोप है कि उसमें एक साधु बाबा के वेश में भी सवार था पहले बाबा ने शातिर तरीके से व्यापारी को पता पूछते पूछते व्यापारी से अंगूठी ली. फिर उसे चूम कर वापस कर दी, फिर सोने की पतली सी चैन ली उसे भी चूम कर वापस लौटाई. फिर 4 तोले की चैन ली और आगे चल कर देने की बात कही, लेकिन गैंग 4 तोले सोने की चेन  लेकर कार से फरार हो गई. 


व्यापारी ने पुलिस में दर्ज की शिकायत


लुटेरे इतने शातिर थे कि वह कार से बाहर नहीं निकले, हालांकि पूरा घटनाक्रम और लूट में उपयुक्त वाहन सीसीटीवी में कैद हो गया. लूट के बाद व्यापारी नवनीत भंडारी ने पुलिस को शिकायत दर्ज की है. जिसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी कर दी, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा. व्यापारी ने बताया कि आज मां का श्राद्ध था इसलिए वह गाय को चारा खिलाने घर के पास ही गए थे कार में कुछ लोग सवार होकर आए थे.



 4 तोले की सोने की चेन लेकर हुए फरार


व्यापारी ने बताया कि उन्होंने कहा कि हम तो नागा हैं सब जानते हैं उसने मुझसे पहले अंगूठी मांगी और चूम कर वापस दे दी. फिर एक चैन मांगी और चूम कर उसे भी वापस कर दिया. फिर 4 तोले की चैन लेकर कहा कि आगे आओ तुम्हें देते हैं और फिर गाड़ी लेकर भाग निकले हमने इस बात की शिकायत पुलिस में की है. गाड़ी पर कोई नंबर प्लेट नही लगी थी.


Khargone News: पहली बार खरगोन पहुंचीं PM मोदी की पत्नी जशोदा, वीर दुर्गादास जयंती के कार्यक्रम में हुईं शामिल


 सीसीटीवी से हो रही है चोरों की तलाश


एसडीओपी एम के शुक्ला का कहना है कि शिकायत के बाद सीसीटीवी देखें जा रहे है. हमने विशेष टीम तैयार कर अलग-अलग देशों में भेजी है जिसमें खरगोन के आसपास के जिले भी शामिल है. इसके साथ ही खंडवा जिले में भी सूचना दी गई है हमारी एक टीम खंडवा तरफ हुई रवाना की गई है. चारो ओर पुलिस ने अलर्ट कर नाकेबंदी कर दी है, आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.


MP Rain: एमपी-राजस्थान के बॉर्डर पर नहीं है पुल, हार्वेस्टर के ट्यूब से उफनती पार्वती नदी पार करने को मजबूर लोग