Dog Attack: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिला है. कुत्तों ने निर्माण स्थल पर खेल रही दो साल की बच्ची पर हमला बोल दिया. हमले में बच्ची की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद से माता-पिता सदमे में हैं.
कोतवाली थाने के प्रभारी बी एल मंडलोई ने बताया कि घटना मंगरूल रोड पर सोमवार रात घटी. बच्ची के पिता संजय निर्माण स्थल पर सुरक्षागार्ड की नौकरी करते हैं और वहीं परिवार के साथ रहते हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार की रात संजय खाना बने रहे थे. संजय की पत्नी नहा रही थी.
दंपति की बेटी खेलते-खेलते बाहर चली गयी. मंडलोई ने बताया कि निर्माण स्थल पर आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया. आवारा कुत्ते बच्ची को घसीटते हुए 100-150 मीटर दूर ले गये. बच्ची बुरी तरह लहुलूहान हो गई. बेटी की चीख-पुकार सुनकर माता-पिता बाहर निकले. उन्होंने आवारा कुत्तों के झुंड को भगाया. कुत्तों को नोचे जाने की वजह से बच्ची बुरी तरह घायल हो चुकी थी. बी एल मंडलोई के मुताबिक पति-पत्नी बच्ची को जिला अस्पताल ले गये.
मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर मार डाला
अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया. बच्ची की मौत से पति-पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है. दंपति की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिला अस्पताल के सिविल सर्जन अमर सिंह चौहान ने बताया कि कुत्तों के काटने की वजह से बच्ची की छाती एवं कमर पर गहरे घाव थे. उसकी वजह से मासूम की जान चली गयी. बच्ची के शव का पोस्टमार्टम आज किया जायेगा.