MP News: खरगोन में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. रिटायर्ड प्रिसिंपल को बर्थडे पर मिले चॉकलेट गिफ्ट में चार नकली दांत निकले. उन्होंने खाद्य एवं औषधि विभाग से शिकायत की. खाद्य एवं औषधि विभाग ने जांच शुरू कर दी है. रिटायर्ड प्रिंसिपल माया देवी गुप्ता सामाजिक कार्य करने वाली संस्था से जुड़ी हैं. पिछले दिनों उनका जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. छात्रों और परिचितों ने बर्थडे पर गिफ्ट दिये. उन्होंने बर्थडे के गिफ्ट को संभालकर रख दिया. कुछ दिनों बाद गिफ्ट को खोलकर चॉकलेट का सेवन किया. सेवन करने पर कड़क की आवाज निकली.


रिटायर्ड प्रिंसिपल ने चॉकलेट को दांत से बाहर निकाला. देखा कि चॉकलेट के अंदर चार नकली दांत थे. माया देवी गुप्ता ने बताया कि घटना से डर गयी. उन्होंने मामले की शिकायत खाद्य एवं औषधि विभाग के दफ्तर में की. खाद्य अधिकारी एच एल अवास्या ने स्थानीय रिटेलर धनलक्ष्मी ट्रेडर्स से चॉकलेट के सैंपल लिए. सैंपल को जांच के लिए भोपाल की प्रयोगशाला भेजा गया है. खाद्य अधिकारी का कहना है कि चॉकलेट में गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई की जाएगी. 


बर्थडे गिफ्ट के चॉकलेट में निकले चार नकली दांत 


रिटायर्ड प्रिंसिपल का कहना है कि शरारत को बर्दाश्त किया जा सकता है. लेकिन खाद्य वस्तु में नकली दांत निकलना चॉकलेट कंपनी की गंभीर लापरवाही है. अब खाद्य एवं औषधि विभाग को जांच रिपोर्ट का इंतजार है. जिला खाद्य एवं औषधि विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करने का खाद्य अधिकारी ने भरोसा दिलाया है. जिला खाद्य एवं औषधि विभाग ने स्थानीय रिटेलर से सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है. 


MP: एमपी के सीएम ने पूछा- सावन में दर्शन और सवारी कैसी चल रही है? शिव भक्त बना पाएंगे विश्व रिकॉर्ड!