MP Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले के एक गांव में दो बहनों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों बहन नहाते वक्त तालाब में डूब गईं. यह घटना बुधवार शाम को हुई है. एक अधिकारी ने बताया कि घटना बालकवाड़ा थाने के अंतर्गत आने वाले बदिया गांव के पास स्थित एक तालाब में हुई. उप निरीक्षक एचसी पिपलिया ने बताया कि तीन बच्चियां कुंडिया तालाब में नहा रही थीं, तभी वे डूबने लगीं.
घटना की जानकारी परिवार और पुलिस को दी गई जिसके बाद बलकवाडा पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों लड़कियों का शव तालाब से बाहर निकाला. इसके बाद पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
तीन में से एक बच्चे की बची जान- पुलिस
एचसी पिपलिया ने मीडिया को बताया कि ''सूचना मिले थी कि तीन बच्चे तालाब के पास मवेशी चराने आए थे. नहाने के लिए तालाब में उतरे तो डूबने लगे. इस दौरान 13 वर्षीय बच्चा बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई . बाकी दोनों लड़कियां डूब गईं. दोनों की उम्र 10-11 साल के बीच है. उनका शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है.'' उधर घटना के बाद गांव में मातम जैसा माहौल है तो वहीं घर की दो बेटियों की मौत से परिवार का भी रो-रोकर बुरा हाल है.
अकेले तालाब में नहा रहे थे बच्चे
एचसी पिपलिया ने बताया कि मृतकों की पहचान राधा और कृष्णा के रूप में हुई है. दोनों चचेरी बहने थीं. गांव के निवासी गोविंदा परदेशी ने उन्हें तलाब के पास आते देखा था जो वहां मवेशी चराने आई थीं. इसी दौरान वे तालाब में नहाने लगीं थीं जब यह हादसा हुआ. बता दें कि ग्रामीण इलाकों में अभी भी लोग तालाब, नहर और कुएं में नहाने जाते हैं. इस दौरान अक्सर हादसे का शिकार हो जाते हैं.
ये भी पढे़ं- Sagar: सागर नगर निगम में गुटबाजी! विधायक शैलेंद्र जैन की समीक्षा बैठक में नदारत दिखीं मेयर संगीता तिवारी