MP News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सरकार को घेरने के चक्कर में खुद घिर गए हैं. बिहार का वीडियो शेयर कर खरगोन हिंसा का बताना महंगा पड़ गया है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने क्राइम ब्रांच से दिग्विजय सिंह के खिलाफ शिकायत की है. दिग्विजय के खिलाफ जल्द ही एफआईआर दर्ज हो सकती है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ट्विटर इंडिया को पत्र लिखा है. उन्होंने दिग्विजय सिंह का ट्विटर हैंडल सस्पेंड करने की मांग की है. इधर क्लैम ट्रिब्यूनल गठन की अधिसूचना भी राजपत्र में प्रकाशित कर दी गई है.


सीएम शिवराज की कानून व्यवस्था पर उच्चस्तरीय बैठक


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खरगोन और बड़वानी की घटनाओं के मद्देनजर पुलिस और गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, डीजीपी और अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. खरगोन और बडवानी जिलों में रामनवमी जुलूस पर हुए पथराव के बाद फैली हिंसा पर उच्चस्तरीय बैठक थी. हिंसा पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्त तेवर में दिखाई दिए. उन्होंने कानून व्यवस्था पर अफसरों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि कोई भी दंगाई गुंडागर्दी करे छोड़ा ना जाए और सख्त कार्रवाई की जाए. बैठक में प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया गया. इस संबंध में कानून व्यवस्था एवं सुरक्षा पुलिस महानिरीक्षक की तरफ से सभी जिलों को आदेश जारी किए गए हैं.


मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ट्विटर इंडिया को लिखा पत्र


चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ट्विटर इंडिया के सीईओ पराग अग्रवाल को पत्र लिखा है. पत्र में आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह हर समय ट्वीट से समाज में विघटन पैदा करते रहते हैं और धार्मिक उन्माद फैलाते रहते हैं. दिग्विजय सिंह ने कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के आरओबी को भोपाल के सुभाष नगर का बताकर फोटो ट्वीट किया था. उन्होंने 12 अप्रैल 2022 को किसी अन्य राज्य के धार्मिक स्थल पर झंडा फहराने का फोटो शेयर कर खरगोन का बताकर भड़काऊ ट्वीट किया है. जबकि 10 अप्रैल को खरगोन में दो धार्मिक समुदायों के बीच दंगा हुआ था. ऐसे में दिग्विजय का फोटो वाला ट्वीट प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैला सकता है. दिग्विजय सिंह आये दिन इस प्रकार के भड़काऊ ट्वीट करते रहते हैं. इसलिए आपसे आग्रह है कि दिग्विजय सिंह के ट्वीटर अकाउंट को तत्काल सस्पेंड करने का कष्ट करें.


छावनी में तब्दील हुआ MP का खरगोन जिला, 4 IPS, 15 DSP समेत RAF की हुई तैनाती


बीजेपी ने दिग्विजय सिंह की क्राइम ब्रांच से की शिकायत 


खरगौन में 10 अप्रैल को हुई हिंसा में लोक और निजी सम्पत्ति के नुकसान का आंकलन और उपद्रवकारियों से वसूली के लिए अधिनियम की धारा 4 अंतर्गत पहली बार क्लैम ट्रिब्यूनल की अधिसूचना राजपत्र में प्रकाशित की गई है. क्लेम ट्रिब्यूनल का अध्यक्ष रिटायर्ड जज शिवकुमार मिश्रा को बनाया गया है. रिटायर्ड आईएएस प्रभात पाराशर को सदस्य नियुक्त किया गया है. बीजेपी के प्रतिनिधिमंडल ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच से शिकायत की है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा, जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी, राहुल कोठारी समर्थकों के साथ क्राइम ब्रांच पहुंचे. उन्होंने कांग्रेस और दिग्विजय सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. क्राइम ब्रांच पहुंचकर प्रतिनिधिमंडल ने दिग्विजय पर कार्रवाई की मांग की है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि राम भक्तों पर पत्थर फेकेंगे, तो हम आरती नहीं उतारेंगे. जल्द दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी. ट्वीट पर बीजेपी का आरोप है कि दिग्विजय गलत जानकारी फैलाकर सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ना चाहते हैं.


Indore: जब बुजुर्ग महिला ने अधिकारी के सामने रखा 'जहर', कहा- आप कहें तो खा लूं