Khargone News: खरगोन हिंसा में हुई पहली मौत, मृतक के भाई का दावा- पुलिस और उपद्रवियों ने घसीट कर मारा
Khargone Violence: सद्दाम खान ने आरोप लगाया गया कि इब्रीश, हिंसा वाले दिन आनन्द नगर मस्जिद में रोजा खोलने के लिए इफ्तारी देने गया था. उपद्रव में हमलावरों और पुलिस ने उसे मारा.
Khargone News: मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई दो समुदाय के बीच हिंसक घटना के आठ दिन बाद घायल युवक की मौत का मामला सामने आया है. इन्दौर के एम वाय हॉस्पिटल में पिछले आठ दिन से रखे अज्ञात शव की शिनाख्त खरगोन में हुई साम्प्रदायिक हिंसा में घायल हुए इब्रीश खान के रूप में हुई है. शिनाख्त के बाद रविवार रात शव को लेने आए भाई सद्दाम खान द्वारा आरोप लगाया गया कि इब्रीश हिंसा वाले दिन आनन्द नगर मस्जिद में रोजा खोलने के लिए इफ्तारी देने गया था. उस दौरान हुए उपद्रव में हमलावरों और पुलिस ने उसे मारा.
भाई ने लगाए ये आरोप
उसके भाई ने कहा, पुलिस वाले उसे सबके सामने बिठाकर थाने ले गए. कुछ देर वह वहां रहा फिर उसके बाद लापता हो गया. उसको तलवारों से मारा गया है. उसे आखिरी बार 10 तारीख को देखा था जब वह घर से निकला था. उसे बेरहमी से मारा गया है. आंख तक निकाल दी गई और पैरों पर घसीटने के निशान हैं. उसे घसीट-घसीट कर मारा गया है. पिछले आठ दिन से पुलिस कोई जवाब नहीं दे रही थी. अब पता लगा कि हमारे भाई की लाश इन्दौर के एम वाय हॉस्पिटल रखी हुई थी.
शव खरगोन ले जाया गया
फिलहाल इब्रीश के शव को उसके परिजनों द्वारा रविवार देर रात खरगोन ले जाया गया जहां उसे सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. बता दें कि रामनवमी वाले दिन खरगोन में शोभा यात्रा के दौरान हिंसक घटना हुई थी जिसमें दो संप्रदाय के लोग आमने-सामने हो गए थे. इसमें पुलिस अधिकारी सहित कई लोग भी घायल हुए थे जिनमें से एक इब्रीश था जो कि उसी दिन से लापता बताया जा रहा था.