Khargone Violence: खरगोन हिंसा मामले में एक और आरोपी पर लगा NSA, पत्थरबाजी में शामिल था फिराेज
MP News: खरगोन हिंसा मामले में पुलिस ने उपद्रव में शामिल एक और आरोपी पर एनएसए के तहत कार्रवाई की है. यहां जानें पूरी डिटेल.
Khargone Violence News: मध्य प्रदेश के खरगोन हिंसा मामले में पुलिस ने उपद्रव में शामिल एक और आरोपी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई की है. सेजू उर्फ फिरोज पान वाले पर NSA के तहत कार्रवाई की गई. यह जानकारी प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ने दी. उन्होंने बताया कि उपद्रव के दिन पत्थरबाजी में शामिल था. अब तक तीसरे व्यक्ति पर NSA के तहत कार्रवाई की गई है. मामले में अब तक कुल 168 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश के खरगोन में रामनवमी के दौरान पत्थरबाजी हुई थी जिसे लेकर सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. इसे लेकर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं घटी थीं. मामले में 168 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इबरिस खान की हत्या के मामले में पांच गिरफ्तार
खरगोन में रामनवमी के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल रामनवमी के दिन हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान पुलिस को आनंद नगर में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी. मरने वाले का नाम इबरिस खान बताया गया.
रिपोर्ट की मानें तो पांच लोगों की गिरफ्तारी के बाद जश्मदीदों ने पुष्टि की है कि 10 अप्रैल की रात आनंद नगर-कपास मंडी इलाके में इबरिस खान पर हमला करने वालों में ये लोग भी शामिल थे.
10 अप्रैल की हिंसा के बाद से लापता था
दरअसल खरगोन में नगर निगम का 30 साल का कर्मचारी इबरिस खान 10 अप्रैल की हिंसा के बाद से लापता था. जिसके बाद 14 अप्रैल को उसके लापता होने का मामला दर्ज करवाया गया. पुलिस द्वारा छानबीन करने पर इबरिस का शव आठ दिन बाद खरगोन से करीब 120 किलोमीटर दूर इंदौर के एक मुर्दाघर में मिला था. स्थानीय पुलिस की मानें तो हिंसा की रात सात-आठ लोगों ने इबरिस खान की हत्या कर दी थी.
इसे भी पढ़ें:
MP News: भोपाल में CBI की कार्रवाई, CGST के दो अधिकारियों को दो लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा
Singrauli: पति-पत्नी के झगड़े में बीच बचाव करने गए बुजुर्ग की हत्या, खाई में फेंका शव