Khargone Violence: खरगोन में तीन दिन के कर्फ्यू के बाद मिली दो घंटे की छूट, जरूरी सामान लेने उमड़ी महिलाओं की भीड़
Khargone Curfew: साम्प्रदायिक हिंसा के बाद लगे कर्फ्यू के चौथे दिन खरगोन में लोगों को 2 घंटे की छूट मिली. कलेक्टर खरगोन ने शहर में आज सुबह 10 से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील के आदेश दिए.
Khargone Curfew Relaxation: खरगोन (Khargone) में साम्प्रदायिक हिंसा के बाद लगे कर्फ्यू के चौथे दिन दो घण्टे के लिए छूट का ऐलान किया गया है. क्षेत्र के कमिश्नर डॉ पवन शर्मा के बयान के बाद कर्फ्यू में राहत के लिए कलेक्टर खरगोन ने शहर में आज सुबह 10 से 12 बजे तक कर्फ्यू में ढील के आदेश दिए. छूट सिर्फ किराना, सब्जी दूध और मेडिकल के लिए रही. छूट के ऐलान के बाद बड़ी संख्या में महिलाएं अपने नजदीकी किराना दुकान से समान खरीदने के लिए पहुंचीं. इसके लिए नगर पालिका और राजस्व अधिकारियों ने व्यवस्था बनाई.
खरगोन में तीन दिन के बाद कर्फ्यू में चौथे दिन दो घण्टे की राहत दी गई है. जिला प्रशासन ने खरगोन शहर में आज सुबह 10 बजे से 12 बजे तक कर्फ्यू में महिलाओं के लिए ढील दी. इस छूट में महिलाओं को सिर्फ पैदल जाने की अनुमति दी गई थी, जिसमें एमरजेंसी सेवाएं, किराना, सब्जी दूध और मेडिकल के लिए ही यह राहत दी गई थी.
कर्फ्यू में मिली छूट के बाद
महिलाएं घरों से बाहर निकलीं और किराना दुकान से ही समान सब्जी फल जैसी चीजें लेते नजर आ रही हैं. महिलाओं ने कहा जल्द से जल्द कर्फ्यू खत्म हो और शहर में शांति बने और शहर फिर से गुलजार हो और वहीं विद्यर्थियों ने बताया है कि हम रूम से रहते है, 3 दिन से राशन खत्म हो गया था, आज अगर ढील नहीं दी गई होती तो हमे हमें गांव वापस लौटना पड़ता.
खरगोन हिंसा के बाद सरकार-विपक्ष आमने सामने
राज्य में रामनवमी पर हुई हिंसा तो फिलहाल ठंडी हो चुकी है लेकिन राज्य की सियासत गरमाई हुई है. राज्य में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर दिग्विजय सिंह और शिवराज सरकार आमने-सामने हैं. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर उनके एक कथित विवादित ट्वीट को लेकर अबतक 4 केस दर्ज दो चुके हैं. इस बीच कांग्रेस नेता सिंह पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है.
यह भी पढ़ें-
MP News: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल में की मुलाकात