मध्य प्रदेश में 'मुसलमानों पर बढ़े जुल्म' से परेशान काजी और मुफ्ती, मस्जिदों के बाहर CCTV लगाने की अपील की
भोपाल के काजी और मुफ्ती की तरफ से जारी एक संदेश में कहा गया है कि मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं ताकि कोई असामाजिक तत्व हरकत करे तो वह सीसीटीवी में कैद हो जाए.
Khargone Violence: भोपाल के काजी और मुफ्ती ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील है कि मध्य प्रदेश के तमाम मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी लगाएं. एक संदेश जारी करते हुए कहा गया है कि सीसीटीवी लगाने के बाद अगर मस्जिद के बाहर कोई असामाजिक तत्व विवाद करता है तो वो सीसीटीवी में कैद हो जाएगा.
सेक्शन दारुल कजा और दारुल इफ्ता की तरफ से जारी एक संदेश में कहा गया, “मध्य प्रदेश के खरगोन और सेंधवा में फसादात हो रहे हैं और मुसलमानों को एकतरफा सताया जा रहा है...मस्जिदों के सदर-सेक्रेटरी मस्जिदों के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगवाएं लगवाएं ताकि असामाजिक तत्व कोई हरकत करे तो उसका रिकॉर्ड रहे और बवक्त जरूरत काम आए.” बता दें कि मध्य प्रदेश खरगोन जिले में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा के बाद लगाया गया कर्फ्यू आज बुधवार को भी जारी है.
MP News: GST की चोरी करने वाले व्यापारियों पर कसा शिकंजा, करोड़ों की हुई टैक्स वसूली
वहीं, प्रमुख मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि मध्य प्रदेश के खरगौन में रामनवमी के दिन हुई हिंसा की जांच के लिए उच्च स्तरीय न्यायिक समिति गठित की जाए.
जमीयत की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गृहमंत्री को लिखे पत्र में मदनी ने यह दावा भी किया कि हिंसा के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा अल्पंसख्यक समुदाय के लोगों को परेशान किया जा रहा है. उन्होंने आरोपियों के घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘अल्पसंख्यक समुदाय को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. असामाजिक तत्वों के जरिए कई घरों और धार्मिक स्थलों को आग के हवाले कर दिया गया. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिंसा के बाद अब स्थानीय प्रशासन अल्पसंख्यक समुदाय को परेशान करने पर तुला हुआ है.’’
MP News: मध्य प्रदेश में पहली क्लेम ट्रिब्यूनल, जानिए कैसे करेगा खरगोन में हुए दंगे की सुनवाई?