एक्सप्लोरर
Khargone News खरगोन हिंसा पर सीएम शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, बोले- दंगाइयों को बख्शेंगे नहीं, नुकसान की होगी वसूली
Khargone Violence Update: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी कहा है कि खरगोन के गुनहगारों से सख्ती से निपटा जाएगा. वहां जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को पत्थर का ढेर बनाएंगे.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरगोन की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है (फाइल फोटो)
Khargone Violence Update: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन (Khargone) में रविवार को रामनवमी के मौक पर हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, "खरगोन की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा. कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें न केवल जेल भेजा जाएगा, बल्कि सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली भी की जाएगी. इसके लिए क्लेम ट्रिब्यूनल का गठन हम कर रहे हैं."
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नुकसान का आकलन कर वसूली की जाएगी और कठोरतम दंड देंगे. हम किसी दंगाई को नहीं छोड़ेंगे. दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि खरगोन के गुनहगारों से सख्ती से निपटा जाएगा. वहां जिन घरों से पत्थर आए हैं, उन घरों को पत्थर का ढेर बनाएंगे. एमपी में कानून का राज है और सांप्रदायिक सौहार्द को किसी कीमत पर बिगड़ने नहीं दिया जाएगा.
77 लोगों की हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें कि खरगोन हिंसा मामले में अभी तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. इससे पहले श्रीराम शोभायात्रा पर रविवार शाम को तालाब चौक के पास पथराव होने के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने 30 से ज्यादा दुकानों और मकानों में आग लगा दी थी. इस घटना में 10 पुलिसकर्मी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. एसपी सिद्धार्थ चौधरी के बाएं पैर में गोली लगी है.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
