Khatima News: एमपी से 40 लाख की ठगी कर भागे दो आरोपियों को पुलिस ने खटीमा से दबोचा, खाते में मिले इतने लाख रुपये
Khatima News: अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक पासबुक भी बरामदकिया है, जिसमें 5,00,000 रुपये अभियुक्तों ने जमा करा रखे थे. मध्य प्रदेश पुलिस ने तत्काल इस खाते को सीज करा दिया.
MP Crime News: मध्य प्रदेश से चालीस लाख की ठगी कर भागे दो आरोपियों को खटीमा (Khatima) की झनकईया थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) जिले के थाना खालवा में दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज है. लाखों की ठगी के दोनों आरोपियों को झनकईया थाना पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस (Madhya Pradesh Police) को सौंप दिया है.
उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद के थाना झनकईया पुलिस ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के थाना खालवा में चालीस लाख की रुपये की ठगी करने के दो आरोपियों को नारायण नगर से गिरफ्तार किया था. पकड़े गए दोनों आरोपी सुब्रत पुत्र मुनिलाल विश्वास और छोटू विश्वास के खिलाफ मध्य प्रदेश के खंडवा थाना में आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज है. गौरतलब है कि सुब्रत पुत्र मुनिलाल विश्वास 24 परगना कोलकाता के गांव गोपाल नगर का निवासी है. वहीं, छोटू विश्वास पुत्र केशव विश्वास खटीमा के नारायण नगर का निवासी है.
आरोपी ऐसे चढ़ें पुलिस के हत्थे
इन दोनों की गिरफ्तारी पर झनकईया थाना के सब इंस्पेक्टर देव ने मीडिया को बताया कि मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के थाना खालवा की पुलिस झनकईया थाने में आई थी. उन्होंने सूचना दी कि उनके थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो व्यक्तियों ने गांव वालों से लगभग चालीस लाख की ठगी की है, जिस के संबंध में उनके थाने में धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज है. दोनों आरोपियों में से एक की मोबाइल लोकेशन आपके थाना क्षेत्र के अंतर्गत आई है. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए झनकईया पुलिस ने ठगी के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों ने बताई ये सच्चाई
अभियुक्तों के कब्जे से एक पासबुक बरामद हुई, जिसमें 5,00,000 रुपये अभियुक्तों ने जमा किए थे, जिस पर तत्काल ही मध्य प्रदेश पुलिस ने खाते को सीज करा दिया. वहीं, अभियुक्तों ने बताया कि उसने बाकी पैसों से कोलकाता में जमीन खरीद रखी है. इसके अलावा बाकी पैसे कोलकाता में ही छिपाकर रखे हुए हैं. पकड़े गए अभियुक्तों में से एक अभियुक्त सुब्रत जहां कोलकाता का निवासी है. वहीं, दूसरा छोटू विश्वास नारायण नगर थाना झनकईया का निवासी है. गिरफ्तार अभियुक्तों को मध्य प्रदेश पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अपने साथ मध्य प्रदेश के लिए रवाना हो गई है.
ये भी पढ़ेंः Mussoorie: जल्द शुरू होने वाला है पर्यटन सीजन, जिलाधिकारी ने मसूरी में दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश