KIYG  2023 News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स (KIYG -2023) के पांचवे संस्करण का कल सोमवार को मध्य प्रदेश में आगाज हो रहा है.चार गेम्स की मेजबानी करने वाले जबलपुर के रानीताल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस इवेंट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. नेशनल लेवल का यह इवेंट 11 फरवरी तक चलेगा.


कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने आज सुबह नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ के साथ रानीताल खेल परिसर पहुंचकर खेलो इंडिया यूथ गेम्स की तैयारियों का जायजा लिया. खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जबलपुर में चार खेलों खो-खो, तीरंदाजी, तलवारबाजी और साइक्लिंग की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. राष्ट्रीय स्तर की इन प्रतियोगिताओं में देश के विभिन्न राज्यों के करीब 800 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. टीमों का जबलपुर पहुंचना शुरू हो चुका है. 


30 जनवरी से खो-खो की प्रतियोगिता
पहले दिन 30 जनवरी से खो-खो की प्रतियोगिता प्रारम्भ होगी. सुबह 10.30 बजे मेजबान मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के ग्रुप ए की बालक वर्ग की टीमों के बीच पहला मुकाबला खेला जायेगा. खो-खो प्रतियोगिता में 18 वर्ष तक की आयु के बालक और बालिका वर्ग में देश के विभिन्न राज्यों की आठ-आठ टीमें शामिल हो रही हैं. सभी मैच विशाल डोम के नीचे मैट पर खेले जायेंगे.


30 जनवरी से 11 फरवरी तक KIYG
बता दें कि 30 जनवरी से 11 फरवरी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स का  5वां मध्य प्रदेश में हो रहा है. इसके लिए प्रदेश के 8 शहरों भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन (महेश्वर) को चुना गया. एक गेम (साइक्लिंग) दिल्ली में खेला जायेगा. खेलो इंडिया यूथ गेम्स  के 4 इवेंट जबलपुर में आयोजित किए जाएंगे, जिसकी तैयारियां कर ली गई है.


MP Politics: कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए नेताओं के तीखे प्रहार, पूछा- कमलनाथ और दिग्विजय सिंह कब गले मिलेंगे?


जबलपुर में शनिवार की दोपहर में पहले एथलीट दल ने आमद दी. नागालैंड की तीरंदाजी टीम के खिलाड़ी निजोवोली चीपुओ और तीरंदाजी कोच सुमेश चंद्र रॉय सबसे पहले पहुंचने वाले सदस्य रहे.