Khelo India Youth Games: 13 दिवसीय खेलो इंडिया गेम्स का शनिवार को समापन हो गया है. समारोह समारोह वोट क्लब पर आयोजित किया गया था. समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शामिल रहीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मन भारी हो गया. सीएम ने कहा कि विदाई बेला में मन भारी हो ही जाता है. बता दें कि 13 दिवसीय आयोजन में मध्यप्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा.

 

13 दिवसीय खेलो इंडिया गेम्स का मध्यप्रदेश के आठ शहरों में आयोजन किया गया. इनमें राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, मण्डला, बालाघाट और खरगोन शामिल रहे. 13 दिवसीय आयोजन में देश भर के छह हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश 29 गोल्ड मेडल, 18 सिल्वर और 26 ब्रांच मेडल के साथ तीसरे स्थान पर रहा. प्रतियोगिता में पहले पायदान पर महाराष्ट्र और दूसरे पायदान पर हरियाणा रहे. महाराष्ट्र ने 135 तो हरियाणा ने 99 मेडल अपने नाम किए. 



सीएम शिवराज का मन हुआ भारी


बता दें कि वोट क्लब पर आयोजित समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मन भारी हो गया. सीएम चौहान ने कहा कि आज विदाई की बेला है, लेकिन 13 दिन तक मध्य प्रदेश उत्साह और उमंग में डूबा रहा. आनंद और उत्सव में डूबा रहा. खिलाड़ियों के जोश की हुंकार पूरे मध्यप्रदेश में गुंजती रही और एक अलग वातावरण पैदा करती रही. सभी ने जान लड़ाई, जोश दिखाया और हिन्दुस्तान का दिल धड़काया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री जी का आभारी हूं. उनको धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मध्यप्रदेश पर विश्वास किया. हमारी कोशिश रही कि आयोजन में कोई कमी न रह जाए. 



गोल्डन प्रदेश बना महाराष्ट्र


13 दिवसीय आयोजन में महाराष्ट्र पहले पायदान पर रहा है. महाराष्ट्र के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में 45 गोल्ड मेडल अपने नाम किए, जबकि दूसरे नंबर पर हरियाणा 38 गोल्ड, मध्यप्रदेश 29 गोल्ड, राजस्थान 16 गोल्ड, केरल 11 गोल्ड, तमिलनाडु 10, दिल्ली 10, वेस्ट बंगाल 10 और उड़ीसा ने 10 गोल्ड अपने नाम दर्ज किए.