Khelo India Youth Games: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) का आगाज हो गया है. जोरदार आतिशबाजी और हर-हर शंभू भजन से आयोजन की शुरुआत हुई. राजधानी भोपाल (Bhopal) के टीटी नगर स्टेडियम में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ किया. शुभारंभ अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक (Nisith Pramanik), प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे.
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश भर से आए खिलाड़ियों का अभिनंदन किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को विश्वास दिलाया कि मध्यप्रदेश सरकार अतिथि देवो भव: का पालन करती है और मेहमानों की सेवा में कोई कमी नहीं आएगी.
पदत जीतनेवाले खिलाड़ियों को मिलेगा 5 लाख-शिवराज
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने में धन की कमी नहीं आएगी. सीएम ने कहा कि पिछली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने 38 मेडल जीते थे. उन्होंने एलान किया कि पदक जीतनेवाले खिलाड़ियों को अगले खेलों की तैयारी के लिए पांच लाख का पुरुस्कार दिया जाएगा. कार्यक्रम को केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी संबोधित किया.
प्रदेश को पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स की मेजबानी
खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन दिल्ली, पुणे, गुवाहाटी और पंचकुला में हो चुका है. पहली बार आयोजन की मेजबानी का मौका मध्यप्रदेश को मिला है. मध्यप्रदेश के नौ अलग-अलग शहरों में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी. सबसे ज्यादा खेल प्रतियोगिता भोपाल में होगी. भोपाल में नौ खेलों का आयोजन कराया जाएगा. इंदौर में छह, ग्वालियर में चार, जबलपुर में चार, उज्जैन और मंडला में दो-दो, बालाघाट और खरगोन में एक-एक खेल का आयोजन होगा.
जानिए प्रतियोगिता के शेड्यूल में क्या रहनेवाला है खास
भोपाल में कौन से खेलों का आयोजन
- एथलेटिक्स के 26 खिलाड़ी मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 3-5 फरवरी तक जलवा दिखाएंगे.
- डीएसवाईडब्ल्यू हॉल में 7-11 फरवरी तक कुश्ती के मुकाबले में 21 खिलाड़ी भाग लेंगे.
- बॉक्सिंग के मुकाबले पांच दिनों तक भोपाल में 31 जनवरी से 4 फरवरी तक होंगे.
- 20 महिला और पुरुष खिलाड़ी बॉक्सिंग की रिंग पर उतरेंगे.
- शूटिंग अकेडमी में एक से छह फरवरी तक मध्यप्रदेश के सात खिलाड़ी निशाना साधेंगे.
- वाटर स्पोट्र्स के दो खेलों का मुकाबला बड़े तालाब स्थित वाटर स्पोट्र्स अकेडमी में होगा.
- 1-3 फरवरी तक क्याकिंग कनोइंग के मुकाबले और 7-9 फरवरी तक रोइंग के मुकाबले होंगे.
- मध्य़प्रदेश के 20 खिलाड़ी कयाकिंग, कनोइंग और 20 रोइंग में हिस्सेदारी निभाएंगे.
- साई इनडोर हॉल में 30 जनवरी से 3 फरवरी तक वॉलीबॉल के मैच खेले जाएंगे.
- प्रतियोगिता में 12 महिला और 12 पुरुष कुल 28 खिलाड़ी भाग ले रहे है.
- जूडो के मुकाबले भी साई इनडोर हॉल में खेले जानेवाले हैं.
- 7 से 10 फरवरी तक 16 खिलाड़ी प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पदकों के लिए मुकाबला करेंगे.
इंदौर में इन खेलों का आयोजन
- दूसरे दिन 31 जनवरी को इंदौर में बास्केटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित होगी.
- 4 फरवरी तक बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में महिला और पुरुष टीम के 24 खिलाड़ी जलवा दिखाएंगे.
- इसी जगह 6 से 10 फरवरी तक वेटलिफ्टिंग के मुकाबले होंगे.
- खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश से 15 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
- इंदौर के अभय प्रशाल में 30 जनवरी से टेबल टेनिस के मुकाबले शुरू होंगे.
- तीन फरवरी तक चलने वाले मुकाबलों में मध्यप्रदेश के सात खिलाड़ी भाग ले रहे है.
- इंदौर वासी 5 से 9 फरवरी तक कबड्डी के शानदार मुकाबले अभय प्रशाल में देख सकेंगे.
- एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में एक से 10 फरवरी तक युवा फुटबालर्स पुरुष का प्रदर्शन देखेंगे.
- टेनिस के मुकाबले पांच दिनों तक इंदौर टेनिस क्लब में खेले जाएंगे.