Kishore Kumar Alankaran Award: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में भारतीय फिल्म जगत के तीन स्थापित कलाकारों को राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण दिया गया. पटकथाकार अशोक मिश्रा (Ashok Mishra), फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) को प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर (Usha Thakur) ने यह सम्मान दिया. गीतकार और लेखक अमिताभ भट्टाचार्य (Amitabh Bhattacharya) को भी साल 2020 के लिए इस सम्मान से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार पिछले 3 सालों से कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और चुनाव आचार संहिता के कारण नहीं दिए गए थे.

 

सम्मान समारोह में विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कहा, "द कश्मीर फाइल्स को मिले प्यार से मेरा हौसला बढ़ा है. झूठ, इतिहास को तोड़ने-मरोड़ने का काम सालों से किया गया. मैं सच सामने लाता रहूंगा. एक-दो फिल्में और बना रहा हूं. बिना डरे निडर रहकर चलता रहूंगा. जब तक सिनेमा बना रहा हूं, तब तक भारत मां का नाम ऊंचा करने की कोशिश करता रहूंगा." किशोर अलंकरण से सम्मानित हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने मीडिया से बातचीत में कहा, "किशोर कुमार को भारत रत्न मिलना चाहिए. इस मांग में सबसे आगे मेरा हाथ रहेगा. अब मेरी अगली फिल्म कोरोना वैक्सीन कैसे बनी इस पर होगी." खंडवा में आयोजित किशोर कुमार अलंकरण समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से वीसी के माध्यम से लाइव जुड़े.

 


 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किशोर कुमार के गीत गुनगुनाए. उन्होंने कहा कि किशोर कुमार के गीत के क्या कहने 'रुक जाना नहीं…तू कहीं हार क...कांटों पे चलके मिलेंगे साए बहार के...' सच में ऐसे कलाकर, जिन्होंने प्रदेश का नाम देश-विदेश में रोशन किया है. किशोर कुमार अलंकरण समारोह मंत्री उषा ठाकुर, खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग हर साल भारतीय फिल्म क्षेत्र की अलग-अलग विधाओं में काम करने वाले स्थापित कलाकारों को राष्ट्रीय किशोर सम्मान प्रदान करता है. साल 2019 के लिए यह सम्मान पटकथाकार अशोक मिश्रा को, 2020 के लिए लेखक और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य और साल 2021 के लिए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री को दिया गया.