Madhya Pradesh Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में आज पेट्रोल की कीमत बढ़कर 120.40 रुपए प्रति लीटर हो गई जबकि डीजल 109.50 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहे हैं. अनूपपुर में पेट्रोल पंप संचालक अभिषेक जायसवाल ने बताया, "पिछले 24 घंटों के दौरान पेट्रोल के भाव में 36 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि दर्ज कई गई, जबकि डीजल की कीमत में 33 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ."


उन्होंने कहा कि बुधवार को पेट्रोल 120.04 रुपए प्रति लीटर और डीजल 109.17 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा था. मध्य प्रदेश पेट्रोल पंप ओनर्स एसोसिएशन के सचिव नकुल शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि आज भोपाल में पेट्रोल की कीमत 36 पैसे बढ़ने से 116.94 रुपए प्रति लीटर हो गई और डीजल का दाम 38 पैसे की वृद्धि के बाद 106.35 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया. उन्होंने कहा कि बुधवार को भोपाल में पेट्रोल 116.58 रुपए प्रति लीटर और डीजल 105.97 रुपए प्रति लीटर से मिल रहा था.


शर्मा ने बताया कि भोपाल में एक अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतें 110.33 रुपए और 99.05 रुपए प्रति लीटर थी. उन्होंने दावा किया कि एक अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक मात्र 28 दिनों में पेट्रोल और डीजल के दाम में 21 बार इजाफा हुआ. भोपाल में एक अक्टूबर से अब तक पेट्रोल की कीमत में 6.61 रुपये प्रति लीटर की तेजी आई है, जबकि डीजल के भाव में 7.30 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.


Aryan Khan Bail: आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को बड़ी राहत, बॉम्बे हाई कोर्ट ने दी जमानत


Aryan Khan Bail: आर्यन खान को जमानत मिली लेकिन आज भी जेल में ही कटेगी रात, जानें क्यों?