Chitrakoot Dham:  भारत में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है. ऐसे में लोग गर्मी की छुट्टियों में देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे हैं. ऐसे में कई लोग धार्मिक स्थल (Religious Places) की ओर भी जा रहे हैं. धार्मिक स्थलों पर लोगों को शांति मिलती और एक अलग ही अनुभुति होती है. धार्मिक जगहों पर जाने के बाद मन पवित्र और शांत हो जाता है. ऐसे में आपको चित्रकूट धाम (Chitrakoot Dham) की ओर यात्रा का प्लान बनाना चाहिए.


चित्रकूट धाम एमपी के सतना (Satna) जिले में स्थित है. मान्यता है कि प्रभु श्री राम, माता सीता और भगवान लक्ष्मण ने वनवास का लंबा समय इसी स्थान पर गुजारा था. आज हम आपको अपने लेख में चित्रकूट के उन पवित्र स्थानों के बारे में, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं.


रामघाट
चित्रकूट के इस जगह पर प्रभु श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता तुलसीदास से मिले थे. यह स्थान मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित है, जहां प्रभु श्री राम ने रुककर स्नान किया था, इस कारण यह नदी और भी पवित्र मानी जाती है.


हनुमान धारा
चित्रकूट में हमुमान धारा एक प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर को भगवान हनुमान को समर्पित किया गया है. इस मंदिर में आने के लिए भक्तों को 350 सीढ़ियां चढ़ना होता है. कहा जाता है कि प्रभु हनुमान ने लंका जलाने के बाद इस पहाड़ी से ही छलांग लगाई थी, जिसके बाद गुस्सा शांत करने के लिए वो ठंडे पानी में खड़े हुए थे. उस वक्त से ही इस जगह को हनुमान धारा के नाम से जाना जाता है.


गुप्त गोदावरी
प्रकृति से लगाव रखने वाले पर्यटकों को यह स्थान काफी पसंद आएगा. चित्रकूट शहर से गुप्त गोदावरी की दूरी तकरीबन 18 किलोमीटर है. यहां पर दो गुफाएं हैं. पहली गुफा चौड़ी और ऊंची है जबकी दूसरा गुफा लंबी और संकरी है. इसमें हमेशा पानी बहता रहता है. गुफा के अंत में एक तालाब है. पौराणिक कथाओं के अनुसार यहां भगवान राम का दरबार लगता था. 


भरत-मिलाप मंदिर
परम कुटीर के पास भरत-मिलाप मंदिर स्थित  है. इसी स्थान पर भगवान राम ने अपने भाई भरत से मुलाकात की थी. यहां भगवान राम के पद चिन्हों के निशान आज भी देखने को मिलते हैं.


कालिंजर किला
चित्रकूट के पास बांदा जिले में मौजूद इस किले का अपना की एक अलग इतिहास है, यहां पहले कभी चंदेल शासक शासन किया करते थे. समय-समय पर इसक किले को कई बार जितने की कोशिश की गई, मगर इसे कोई जीत नहीं पाया.


यह भी पढ़ें:


Indore News: कांग्रेस ने विश्वविद्यालय के बाहर लगवाया 'शिवराज बेरोजगार ठेला', बेरोजगार युवाओं से की यह अपील


Bhopal News : सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया गांधी, पटेल और बोस का संगम, जेपी नड्डा का एमपी दौरा आज से