Madhya Pradesh Top Cities Weather and Pollution Report Today: देश भर में मौसम में परिवर्तन हो रहा है. मध्य प्रदेश में भी इसका असर दिख रहा है. प्रदेश में बंगाल की खाड़ी में निम्न हवा के दबाव के कारण हवा के रुख में बदलाव हुआ है, जिसकी वजह से अभी दो दिन तक हल्की ठंड बनी रहेगी. भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने लगेंगे. इससे न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है, साथ ही कहीं-कहीं बारिश भी होने की संभावना है. बुधवार से वातावरण में नमी बढ़ने के कारण बादल छा जाएंगे और गुरुवार को राजधानी सहित कुछ जिलों में बारिश भी होने का अनुमान है. आइये देखते हैं आज भोपाल, इंदौर और जबलपुर में कैसा रहने वाला है मौसम?


भोपाल


भोपाल में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्की धूंध रहेगी, बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 116 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.


इंदौर


इंदौर में मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इंदौर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 100 रिकॉर्ड किया गया है.


जबलपुर


शहर में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. हल्की धूंध रहेगी, बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 102 है. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.


ये भी पढ़ें-


Maharashtra Violence: शिवसेना ने 'सामना' में महाराष्ट्र की हिंसा को बताया साजिश, पूछा- चुनावों से पहले ही हिंदुत्व क्यों खतरे में आता है?


Blog: अंग्रेजों के बनाए IPC कानून को क्यों बदलना चाहती है मोदी सरकार?