Madhya Pradesh Big Cities Weather and Pollution Report Today: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. आज से बादल छाने के साथ-साथ मौसम में नमी आ जाएगी. वहीं कई शहरों में बारिश की भी संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जताई है कि 2 दिन के बाद प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. अलग-अलग स्थानों पर बने छह वेदर सिस्टम के प्रभाव से मध्य प्रदेश में मौसम में परिवर्तन होगा. राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई इलाकों में बूंदाबांदी की भी संभावना जताई गई है. आइये देखते हैं भोपाल, इंदौर और जबलपुर में आज मौसम कैसा है?


भोपाल


भोपाल में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम में आर्द्रता 44 से 62 प्रतिशत तक होगी. सुबह में बादल दिखेंगे लेकिन बाद में मौसम साफ रहने की संभावना है. भोपाल की वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में है और 150 दर्ज किया गया है.


इंदौर


इंदौर में तापमान में बढ़ोतरी हुई है. आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहने की संभावना है लेकिन बीच-बीच में मौसम साफ होगा. हवाएं 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलने की संभावना है. यहां की वायु गुणवत्ता सूचकांक 129 है.


जबलपुर


जबलपुर में मैक्सिमम तापमान में कमी और न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है. आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 13  डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धूंध रहने के बाद मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 133 है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.


ये भी पढ़ें-


Unique Bull: मेले में इस अनोखे सांड की लगी 1 करोड़ रुपये तक की बोली, जानें क्या है इसकी खासियत


Online Marriage: अनोखी शादी! कपल को Facebook के जरिए हुआ प्यार और Video कॉल पर की शादी, मिलना अभी है बाकी