Veer Hanuman Temple: देश में कई ऐसे प्राचीन हनुमान मंदिर है जहां आपने भक्तों को अलग-अलग तरीके से हनुमान जी की भक्ती करते हुए देखा होगा. लेकिन आज हम आपको MP के उस हनुमान मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर पिछले 30 सालों से अखंड रामायण पाठ चल रहा है. आपको जानकर हैरानी होगा कि, इस पाठ के लिए कुछ भक्तों ने अपने घर को छोड़ मंदिर को ही अपना आशियाना बना लिया है. चलिए जानते हैं मंदिर से जुड़ी कुछ और खास बातें....
बड़ा ही रोचक है मंदिर का इतिहास
दरअसल ये अनोखा मंदिर राजगढ़ के खिलचीपुर बस स्टैंड के पास खांडी बावड़ी में बना हुआ है. इस मंदिर का नाम वीर हनुमान मंदिर है. जोकि सैकड़ों साल पुराना है. बताया जाता है कि इस मंदिर में 450 साल पहले हनुमान जी की प्रतिमा को स्थापित किया गया था. वहीं इतिहासकारों की मानें तो साल 1544 में राजा उग्रसेन ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था.
30 सालों से चल रहा अखंड रामायण पाठ
बता दें कि इस मंदिर में भक्तों की गहरी आस्था है. इसी के चलते यहां पर पिछले 30 सालों से 24 घंटे अखंड रामायण का पाठ चल रहा है. इसके साथ ही 30 सालों से मंदिर में 3 दीपों की ज्योत भी लगातार जल रही है. इनमें एक दीपक घी का, दूसरा तेल का और तीसरा दीपक सरसों के तेल का है. ता दें कि रामायण का पाठ करने के लिए 5 लोग हर वक्त मंदिर में रहते हैं.
दर्शन से पूरी होती है सभी मनोकामना
वहीं मंदिर के पंडित प्रकाश परमार्थी का कहना है कि, ये मंदिर बहुत ही प्राचीन है. जहां दूर-दूर से लोग हनुमान के दर्शन के लिए आते हैं. कहा जाता है इस मंदिर में दर्शन से सभी की मनोकामना पूरी हो जाती है. वहीं मन्नत पूरी होने पर भक्त यहां भंडारा भी करवाते हैं.