MP and Rajasthan Weather Today: मध्य प्रदेश में होगी बारिश और राजस्थान में छाए रहेंगे बादल, जानें- मौसम का पूरा हाल
मध्य प्रदेश और राजस्थान में मौसम में बदला है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. वहीं दोनों प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ भी पहुंच रहा है. इससे कई जगहों पर बारिश हो सकती है.
MP and Rajasthan Weather-Pollution Report Today: दिसंबर का महीना शुरू होते ही देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है. मध्य प्रदेश में भी मौसम का मिजाज बदला है. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. वहीं प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ भी पहुंच रहा है. जिसकी वजह से राज्य के कई जगहों पर बारिश हो सकती है. राजधानी भोपाल में भी आज हल्की बारिश होने की संभावना है.
एक नज़र मध्य प्रदेश के बड़े शहरों के मौसम पर...
भोपाल- आज मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आंधी की साथ बारिश का अनुमान है. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 92 है.
इंदौर- आज मैक्सिमम तापमान 25 और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने संभावना है. आंधी की साथ बारिश का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब 71 है.
जबलपुर- आज मैक्सिमम तापमान 27 और मिनिमम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. धूल भरी आंधी के साथ-साथ गरज और बारिश की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 90 है.
राजस्थान में भी एक दिसंबर से मौसम में बदलाव हुआ है. जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश में ठंड भी बढ़ जाएगी.
एक नज़र राजस्थान के बड़े शहरों के मौसम पर...
जयपुर- आज मैक्सिमम तापमान 26 और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 222 है.
जोधपुर- आज मैक्सिमम तापमान 28 और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 86 है.
उदयपुर- आज मैक्सिमम तापमान 24 और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हल्की बारिश के साथ आम तौर पर बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 71 है.
ये भी पढ़ें-
Asaram Bapu News: आसाराम बापू के समर्थकों में छिड़ा पोस्टर वार, जानिए क्या है पूरा मामला