Madhya Pradesh Weather and Pollution Report Today: मध्य प्रदेश में इस बार लोगों को बेहद ठंड का सामने करना पड़ेगा. वहीं आज मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. दरअसल हवा का रुख उत्तर से पश्चिम होने वाला है. यह हवा जम्मू कश्मीर से अपने साथ बर्फीली ठंडक लेकर आएगी. दूसरी तरफ बारिश की वजह से हवा में नमी आ चुकी है. अगले 48 घंटे में आसमान साफ होने के आसार हैं, जिसके बाद रात का तामपान नीचे गिरेगा. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में घना कोहरा छाने के आसार हैं. बादल भी छाए रहेंगे. दिन में ठंड बरकरार रहेगी. आइये जानते हैं कि भोपाल, इंदौर और जबलपुर में आज मौसम कैसा है?


भोपाल


भोपाल में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा छाए रहने की संभावना है. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. भोपाल की वायु गुणवत्ता सूचकांक 111 दर्ज किया गया है.


इंदौर


इंदौर में आज मैक्सिमम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. कोहरा और आंशिक रूप से बादल भी छाने की संभावना है. 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इंदौर की वायु गुणवत्ता सूचकांक 95 रिकॉर्ड किया गया है.


जबलपुर


जबलपुर में आज मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 128 है, जो मध्यम श्रेणी है.


ये भी पढ़ें-


सरकार ने दिया झटका! नए साल से कपड़े और जूते-चप्पल हो जाएंगे और महंगे, हो गया ये बड़ा बदलाव


IRCTC: सफर करने वाले लाखों यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, अब ट्रेन में मिलेगी ये खास सुविधा