MP Weather and Pollution Report: मध्य प्रदेश में इस हफ्ते जोर पकड़ेगी सर्दी, कोहरा बढ़ने के भी आसार
मध्य प्रदेश के कई शहरों में इस हफ्ते कोहरे का कहर देखने को मिलेगा. 8 दिसंबर के बाद रात के पारे में गिरावट आएगी. जिससे ठंड ज्यादा महसूस की जाएगी. अगले हफ्ते तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा.
Madhya Pradesh Big Cities Weather and Pollution Report: मध्य प्रदेश में इस हफ्ते मौसम में कोई बहुत ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे. इस दौरान हल्की ठंड बढ़ेगी. लेकिन प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित कई शहरों में कोहरे का कहर देखने को मिलेगा. 8 दिसंबर के बाद रात के पारे में गिरावट आएगी. जिससे ठंड ज्यादा महसूस की जाएगी. मौसम विभाग के अनुसार अभी दो सप्ताह तक तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. इसके बाद ठंड जोर पकड़ सकती है. ऐसे में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में ज्यादा ठंड पड़ने की संभावना है. प्रदेश में प्रदूषण का स्तर भी संतोषजनक बना रहेगा.
जानें, मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?
भोपाल
भोपाल में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस हफ्ते के अंत तक पारा में कोई खास बदलाव नहीं होगा. औसतन अधिकतम 24 और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस पूरे हफ्ते में कोहरा का कहर दिखने को मिलेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 101 दर्ज किया गया है.
इंदौर
इंदौर में आज मैक्सिमम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इंदौर में इस सप्ताह मौसम भोपाल की तरह ही रहने वाला है. हर दिन कोहरे का प्रकोप देखने को मिलेगा. पारे में भी अधिक गिरवाट दर्ज नहीं की जाएगी. अधिकतम 24 और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस ही रहने की संभावना है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 116 है.
जबलपुर
जबलपुर में आज मैक्सिमम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. भोपाल और इंदौर की तरह जबलपुर में भी पूरे हफ्ते कोहरा छाया रहेगा. यहां भी तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा. इस हफ्ते सबसे अधिक तापमान 26 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 140 है.
ये भी पढ़ें-
Jabalpur News: फर्जी शादी कराकर ठगने के लिए पति-पत्नी अपनाते थे ये गजब का तरीका, पुलिस ने पकड़ा