Mukhyamantri Awas Yojna: इस योजना के लिए जरिए पूरा कर सकते हैं अपने घर का सपना, जानें- कैसे उठाएं लाभ
हर गरीब के सिर पर छत हो इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सीएम आवास योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले गरीब लोगों को मुफ्त आवास प्रदान किए जाते हैं.
Madhya Pradesh Awas Yojana 2022: हर किसी का सपना होता है कि उसका खुद का आशियाना हो जिसमें वह अपने परिवार के साथ रह सके. बहरहाल मध्य प्रदेश सरकार लोगों को इस सपने को पूरा करने में जुटी हुई है. इसके तहत सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरूआत की गई है. इस योजना के तहत गरीबों को सरकार द्वारा मुफ्त आवास यूनिट उपलब्ध कराई जाती है. चलिए यहां जानते हैं. इस योजना का लाभ कैसे उठाया जा सकता है और इसके लिए किन शर्तों को पूरा करना होता है.
क्या है कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना
बता दें कि मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना को मध्य प्रदेश इंदिरा आवास योजना के नाम से भी जाना जाता है. इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों के लिए 1 लाख आवासों को बनवाने के लिए अनुदान प्रदान किया जाता है. राज्य सरकार द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन प्रदेश के सभी जनपद पंचायतों में किया जाएगा. हालांकि नजूल बाह्य क्षेत्र के लिए इस योजना को अभी शुरू हनीं किया गया है. सभी जनपदों के लिए इस योजन को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा.
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए पात्रता शर्तें
- आवेदन करने वाला व्यक्ति मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए
- आवेदक आयकर दाता नहीं होना चाहिए.
- आवेदक के पास खुद का घर नहीं होना चाहिए.
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- इनकम सर्टिफिकेट
- पासपोर्ट साइज की दो फोटो
- आवेदक बीपीएल परिवार से संबंध रखता है तो उसका प्रमाण पत्र
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
- योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले मध्य प्रदेश आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://mmgam.mp.nov.in पर जाएं.
- ऑफिशियल साइट ओपन करते ही आवेदन फॉर्म आ जाएगा
- फॉर्म पर क्लिक करें
- फॉर्म पर दी गई सारी जानकारी सही से भरें
- सारी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- ये करने के बाद आप मध्य प्रदेश आवास योजना के लिए पात्र हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें