Petrol Price: जानें ग्वालियर में शहडोल से साढ़े तीन रुपये सस्ता क्यों मिल रहा है पेट्रोल, आपके शहर में आज क्या है पेट्रोल का भाव?
Petrol Price: मध्य प्रदेश के जिन शहरों में सबसे कम दाम में पेट्रोल मिल रहा है, उसमें ग्वालियर का नाम सबसे ऊपर है. बुधवार को वहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108 रुपये है.
जबलपुर: उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों का विधानसभा चुनाव निपटने और क्रूड ऑयल के दाम बढ़ने से पेट्रोल की कीमतों का ग्राफ पिछले दो दिन में तेजी से ऊपर जा रहा है. अगर हम बात करें मध्य प्रदेश की तो यहां पेट्रोल की कीमत 108 रुपये प्रति लीटर से लेकर 111रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. इंदौर,भोपाल और जबलपुर में पेट्रोल की कीमतें अभी 109 रुपये प्रति लीटर से थोड़ा नीचे हैं.आज हम आपको बताएंगे कि अलग-अलग शहरों में पेट्रोल की कीमत में अंतर की असल वजह क्या है?
मध्य प्रदेश के जिन शहरों में सबसे कम दाम में पेट्रोल मिल रहा है, उसमें ग्वालियर का नाम सबसे ऊपर है. बुधवार को वहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108 रुपये है. वहीं राज्य के अधिकांश जिलों में यह 109 रुपये प्रति लीटर से ऊपर हो चुका है.वहीं सबसे महंगा पेट्रोल रीवा में है.वहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 111.52 रुपये हो गई है.
आपके मन में भी ये सवाल आता होगा कि मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमतों में समानता क्यों नहीं है? अलग-अलग शहरों में भिन्न-भिन्न कीमत पर पेट्रोल क्यों मिल रहा है? इसका जवाब दिया जबलपुर पेट्रोल एंड डीजल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव असगर अली ने.उन्होंने बताया कि पेटोल पहले रिफायनरी से कंपनियों के आयल डिपो भेजा जाता है.वहां से फिर पेट्रोल पंपों को आबंटित किया जाता है.रिफायनरी से डिपो और वहां से पेट्रोल पंप के बीच की दूरी में अंतर होता है. इस वजह से परिवहन भाड़ा में अंतर आ जाता है.इसी अंतर की वजह से कीमत अलग-अलग शहरों में कम-ज्यादा होती है.
मध्य प्रदेश के शहरों में बुधवार को एक लीटर पेट्रोल की कीमत इस प्रकार है
- इंदौर 108.22
- भोपाल 108.98
- ग्वालियर 108
- जबलपुर 108.96
- आगर मालवा 110.08
- अलीराजपुर 110.90
- अनूपुर 111.87
- अशोकनगर 109.05
- बड़वानी 110.45
- बालाघाट 111.01
- बैतूल 110.02
- भिंड 109.43
- भोपाल 108.98
- बुरहानपुर 110.82
- छतरपुर 110.36
- छिंदवाड़ा 110.82
- दमोह 110.00
- दतिया 109.68
- देवास 108.90
- धार 110.34
- डिंडोरी 110.65
- गुना 109.96
- हरदा 109.50
- होशंगाबाद 110.16
- झाबुआ 109.30
- कटनी 110.58
- खंडवा 110.27
- खरगोन 109.60
- मंडला 109.56
- मंदसौर 110.06
- मुरैना 109.30
- नरसिम्हापुर 109.97
- नीमच 110.31
- निवारी 110.40
- पन्ना 110.78
- रायसेन 109.16
- राजगढ़ 109.89
- रतलाम 108.76
- रीवा 111.52
- सागर 108.77
- सतना 111.12
- सीहोर 109.21
- सिवनी 110.29
- शहडोल 111.33
- शाजापुर 109.63
- श्योपुर 111.19
- शिवपुरी 110.38
- सीधी 110.67
- सिंगरौली 109.00
- टीकमगढ़ 109.83
- उज्जैन 109.36
- उमरिया 111.11
- विदिशा 109.00