Ujjain Kartik Mela Mushaira Cancel: उज्जैन के कार्तिक मेले में पिछले 50 सालों से लगातार मुशायरे का कार्यक्रम हो रहा है लेकिन रविवार को होने वाले मुशायरे को अचानक 24 घंटे पहले निरस्त कर दिया गया. इसके पीछे कोई ठोस कारण भी नहीं बताया जा रहा है. इस बात की पुष्टि नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी रईस निजामी ने की है. रईस निजामी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मुशायरे का कार्यक्रम निरस्त किया गया है.
उज्जैन के कार्तिक मेले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के बाद हमेशा अखिल भारतीय मुशायरा आयोजित किया जाता रहा है. शनिवार को कार्तिक मेले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के कवि हिस्सा लिया. रविवार को मेला परिसर में मुशायरा आयोजित होना था. मुशायरे में माजिद देवबंदी, मंजर भोपाली, ताहिर फराज सहित देशभर के शायरों को बुला लिया गया था लेकिन शनिवार को अचानक मुशायरा निरस्त कर दिया गया.
नगर निगम आयुक्त ने बताया कार्यक्रम रद्द करने के पीछे का कारण
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी रईस निजामी ने कहा कि वे कारण के बारे में जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं है. रईस निजामी ने बताया कि पिछले 50 सालों से लगातार कार्तिक मेले में मुशायरा हो रहा है. इस बार अपरिहार्य कारणों से मुशायरा नहीं हो रहा है. इस मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त अंशुल गुप्ता ने बताया कि सूत्रधार का स्वास्थ्य खराब होने की वजह से मुशायरा स्थगित किया गया है. वहीं मुशायरा निरस्त होने की जानकारी देश भर के उन 16 शायरों को लगी जो रविवार को उज्जैन में प्रस्तुति देने की तैयारियों में जुटे थे तो वे भी हैरान हो गए.
रईस निजामी ने ही दिया था शायरों को निमंत्रण
उज्जैन के अखिल भारतीय मुशायरे में शामिल होने के लिए देश भर के 16 शायर उज्जैन पहुंचने वाले थे. हालांकि कुछ घंटे पहले मुशायरा कार्यक्रम निरस्त होने की वजह से उन्हें अपने टिकट भी कैंसिल कराने पड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि जिन शायरों ने हवाई यात्रा की टिकट बुक करा लिए थे, उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा. इस मुशायरे में शामिल होने के लिए रईस निजामी ने ही देश भर के शायरों को निमंत्रण दिया था.
ये भी पढ़ें-