Korba News: कोरबा में जान जोखिम में डालकर बेबी एलीफेंट को किया गया रेस्क्यू, सामने आया ये वीडियो
Chhattisgarh News: कोरबा जिले में वन विभाग ने जान जोखिम में डालकर बेबी एलीफेंट को रेस्क्यू किया है. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक नन्हें हाथी को गड्डे से रेस्क्यू किया गया है. जब हाथी का छोटा बच्चा सड़क किनारे गड्डे में फंसा तो हाथियों के झुंड ने नेशनल हाइवे को 3 घंटे के लिए जाम कर दिया. वहीं वन विभाग की सूझबूझ से नन्हे हाथी का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. इस दौरान हाथियों का झुंड और आम नागरिकों की मौके पर मौजूद रही. लेकिन भीड़ सुरक्षित दूरी पर थी. जिसके कारण कोई अनहोनी नहीं हुई.
कोरबा में बेबी एलीफेंट को किया रेस्क्यू
दरअसल कोरबा जिले के कटघोरा वनमण्डल में गुरुवार की शाम हाथियों का झुंड सड़क पार कर रहा था. इसी बीच सड़क के किनारे पुल के गड्डे में एक हाथी फंस गया. इसके बाद हाथियों का दल कटघोरा -चोटिया नेशनल हाइवे पर छोटे हाथ को निकालने के लिए सड़क जाम कर गए. राहगीरों ने हाथियों के झुंड को देख कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. तब भी हाथी अपने दल के छोटे साथी को छोड़कर जाना नहीं चाहते थे. इसलिए नेशनल हाइवे 3 घंटे तक जाम रहा.
हाथियों के झुंड ने बढ़ाई वन विभाग की मुसीबत
हाथी के शावक को बाहर निकलाने के मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के सामने उस समय जान का खतरा बन गया जब नन्हे हाथी को बाहर निकालने के लिए जेसीबी बुलाई गई और हाथियों का दल बेचैन होकर सड़क में आकर खड़े हो गए. डिवाइडर को तोड़ने की कोशिश करते रहे. अगर हाथियों के दल को अगर किसी भी तरह से शावक को लेकर खतरा महसूस होता तो वन विभाग के अधिकारियों पर हमला कर सकते थे.
गड्डे में फंसा था बेबी एलीफेंट
इस दौरान वन विभाग के अधिकारियों सूझबूझ से काम किया. जब कुछ देर के हथिनी सड़क से दूर गई तो रेंजर मनीष सिंह और अभिषेक दुबे ने जेसीबी लेकर तुरंत काम शुरू कर दिया. गड्डे को मिट्टी से पाटने लगे इससे हाथी की बाहर निकालने के लिए रास्ता बनाया गया. इसके बाद नन्हे हाथी को धक्का देकर गड्डे से बाहर निकाला गया. जब नन्हा हाथी गड्डे से बाहर निकला तो हाथियों के दल बाकी सदस्यों ने नन्हे हाथी को अपने साथ लेकर जंगल की तरफ तेजी से भाग निकले इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें: