'चिंता मत करना, टाइगर अभी जिंदा है', केपी यादव के बयान ने सियासी गलियारों में मचाई हलचल
MP Politics: मध्य प्रदेश के पूर्व सांसद केपी यादव ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा कि चिंता मत करना, टाइगर अभी जिंदा है. इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.
!['चिंता मत करना, टाइगर अभी जिंदा है', केपी यादव के बयान ने सियासी गलियारों में मचाई हलचल KP Yadav defeat Jyotiraditya Scindia in 2019 said Tiger is still alive Guna Lok Sabha ex MP 'चिंता मत करना, टाइगर अभी जिंदा है', केपी यादव के बयान ने सियासी गलियारों में मचाई हलचल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/18e3e267d5014696e2bc29cded9973161724990601176340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश की राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से पूर्व सांसद केपी यादव अपने बयान को लेकर चर्चाम में बने हुए हैं. दरअसल उन्होंने हुंकार भरते हुए कहा कि चिंता मत करना टाइगर अभी जिंदा है. वे श्रीकृष्ण जनमाष्टमी को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मंच से कुछ ऐसा बयान दिया जिसे लेकर सियासी गलियारों में हलचल है.
केपी यादव ने क्या कहा?
केपी यादव ने मंच से हुंकार भरते हुए कहा, '' कुछ लोग कहीं न कहीं मुझे देखकर थोड़े उदास हो रहे थे. वे कह कुछ नहीं रहे थे लेकिन उनके चेहरे और उनकी आंखे थोड़ी उदास दिखी तो मैं यही कहूंगा कि आप चिंता न करें बंसी वाले पर भरोसा रखें और मैं यही कहूंगा टाइगर अभी जिंदा है''.
इस दौरान मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी विधायक बृजेंद्र सिंह यादव भी मौजूद थे. राज्यसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मायूसी हाथ लगने के बाद सार्वजनिक तौर पर दिया गया केपी यादव का यह पहला बयान है.
केपी यादव ने साल 2019 के आम चुनाव में केंद्रीय मंत्री सिंधिया को हराकर जीत दर्ज की थी. उनकी इस जीत ने काफी सुर्खियां बंटोरी थी. लेकिन साल 2024 में उन्हें लोकसभा का टिकट नहीं मिला. इससे उनके समर्थकों में काफी नाराजगी थी. लेकिन बीजेपी की ओर से भरोसा दिया गया कि पार्टी आगे उनका ध्यान रखेगी, उन्हें निराश नहीं करेगी. इसकी वजह से उनके समर्थकों में सिंधिया के सांसद बन जाने के बाद उनकी खाली हुई राज्यसभा की सीट से केपी यादव को राज्यसभा भेजने की उम्मीद थी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फिर निराशा हाथ लगी. ऐसे में मंच से केपी यादव के इस बयान के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. बीजेपी की ओर से जार्ज कुरियन को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है. केन्द्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश के पहले ईसाई सांसद होंगे.
ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन पर सचिन पायलट की आई प्रतिक्रिया, कह दी बड़ी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)