Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra: भोपाल के दो कथा वाचक इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं. सोशल मीडिया व मीडिया पर जितनी चर्चा जनप्रतिनिधियों की नहीं हो रही है इससे ज्यादा चर्चा सीहोर वाले कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा और छतरपुर के बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हो रही है. दोनों ही कथा वाचक मीडिया व सोशल मीडिया पर जमकर छाए हुए हैं. दोनों ही कथा वाचकों के लिए अब एक नई चर्चा ने जन्म ले लिया है. इस चर्चा में लोग कहते नजर आ रहे हैं कि सनातन का प्रचार करने वाले दोनों कथा वाचकों को आखिर किससे डर है, जो अपनी सुरक्षा में बंदूकधारियों को लगा रखा है.


दरअसल, छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जमकर सनातन का प्रचार कर रहे हैं. वे व्यास पीठ से भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग कर रहे हैं. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की इस मांग का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. देश में हर ओर से अब भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने की मांग उठने लगी है. पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के बागेश्वर धाम सहित अन्य कथा स्थलों पर लाखों की तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं, उनकी लोकप्रियता का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है. इसी तरह सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा भी किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. बीते दिनों सीहोर में आयोजित सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव में पहले ही करीब 20 लाख श्रद्धालु सीहोर आ पहुंचे थे. पंडित प्रदीप मिश्रा भी व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को निडर रहने की सीख देते हैं. 


धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में ढाई सौ पुलिस जवान
बता दें बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जनवरी महीने में जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में पंडित शास्त्री के चचेरे भाई लोकेश गर्ग की शिकायत पर बमीठा थाने में पुलिस ने अमरसिंह नाम के व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया था. इधर हत्या कर देने की धमकी मिलने के बाद बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. हत्या की धमकी को देखते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री और बागेश्वर धाम की सुरक्षा की जा रही है. उनकी सुरक्षा के लिए बागेश्वर धाम पर निजी गार्ड सहित ढाई सौ से अधिक पुलिस जवान तैनात रहते हैं.


काले कपड़े में पंडित मिश्रा की सुरक्षा
इधर सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा भी जबरदस्त चर्चाओं में है. देश भर में उनके अनुयायियों की संख्या में इजाफा हुआ है. कोरोना काल में टीवी चैनल के माध्यम से दिए गए छोटे-छोटे टिप्स लोगों के लिए कारगर सिद्ध हुए, जिससे पंडित प्रदीप मिश्रा के प्रति लोगों की दिवानगी बढ़ती गई. पंडित प्रदीप मिश्रा व्यास पीठ से श्रद्धालुओं को भगवान पर विश्वास रखने की बात कहते हैं, वे कहते हैं जीना मरना सभी उसी के हाथ में हैं. हालांकि पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी सुरक्षा के लिए एक बंदुकधारी रख रखा है. काले कपड़े पहने यह बंदुकधारी पंडित प्रदीप मिश्रा की सुरक्षा में हर दम तैनात रहते हैं.


ये भी पढ़ें


Droupadi Murmu MP Visit: भोपाल में आज सोच समझकर करें सफर, राष्ट्रपति के आगमन को लेकर मार्ग हुए डायवर्ट