MP Elections 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) के गृह जिले सीहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) का कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham) राजनीति का प्रमुख केंद्र बन गया है. कुबेरेश्वर धाम पर अब तक बीजेपी नेताओं के आने जाने का सिलसिला बना हुआ था. वहीं अब दो दिन से कुबेरेश्वर धाम पर कांग्रेस नेताओं ने अपनी आस्था जता दी है. एक दिन पहले जहां मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री और सोनकच्छ विधायक सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने कीचड़ से सने कुबेरेश्वर धाम मार्ग पर मुरम डलवाकर सुर्खियां बटोरीं. वहीं बुधवार सुबह से इछावर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल भी अपने समर्थकों के साथ यहां आ पहुंचे. पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने अपने समर्थकों के साथ कीचड़ भरे रास्ते पर गेढ़ी से चलकर विरोध जताया.
बता दें इछावर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हेमा चितावलिया गांव में कुबेरेश्वर धाम स्थित है. जिला मुख्यालय से धाम की दूरी महज 7-8 किलोमीटर है. पंडित प्रदीप मिश्रा के आश्रम पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश के अलग-अलग हिस्सों से आते हैं, जबकि रविवार-सोमवार को तो यहां श्रद्धालुओं का तांता ही उमड़ जाता है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 2 लाख से ज्यादा पहुंचती है. इंदौर-भोपाल हाईवे से कुबेरेश्वर धाम के दो किलोमीटर मार्ग पर पक्की सड़क न होने की वजह से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है.
सज्जन वर्मा ने डलवाई मुरम
कुबेरेश्वर धाम के दो किलोमीटर मार्ग पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने अपने व्यय से यहां मुरम डलवाई है. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वे शहर के जनप्रतिनिधि अक्षत कासट से फोन पर बात कर रहे हैं. अक्षत कासट उन्हें कीचड़ से सने मार्ग की स्थिति से अवगत करा रहे हैं. जिसके बाद सज्जन सिंह वर्मा कुबेरेश्वर धाम पहुंचे और वहां अपने व्यय से मुरम डलवाई, इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ हद तक राहत मिली.
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के मुरम डलवाने के एक दिन बाद ही इछावर के पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल अपने साथियों के साथ कुबेरेश्वर धाम जा पहुंचे. शैलेन्द्र पटेल ने कीचड़ से सने मार्ग पर अपने साथियों के साथ गेढ़ी से चलकर विरोध जताया. शैलेन्द्र पटेल के साथ यहां दर्जनों समर्थक आए हुए थे.
कांग्रेस सरकार आते ही होगा कायाकल्प
मीडिया से बात करते हुए पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का यह गृहजिला सीहोर है. इछावर विधानसभा क्षेत्र से करण सिंह वर्मा 7 बार से विधायक चुनते आ रहे हैं. बावजूद इछावर विधानसभा मूलभूत सुविधाओं से जूझ रही है. यह हमारे जिले के लिए बड़ी शर्म की बात है कि कुबेरेश्वर धाम पर लाखों श्रद्धालु आते हैं और हमें अच्छी सड़क भी मुहैया नहीं करा पा रह हैं.
पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने वाली है. कमलनाथ जी ने पहले स्पष्ट कर रखा है कि कांग्रेस की सरकार आते ही प्रदेश के मंदिरों पर बेहतरीन व्यवस्थाएं की जाएगी. कांग्रेस सरकार आते ही कुबेरेश्वर धाम पर अच्छी सड़क बनाई जाएगी.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: एमपी में भी सिलेंडर के दाम होंगे 500 रुपये? चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक लगा सकती है BJP