Pandit Pradeep Mishra Katha: उत्तर प्रदेश के हाथरस में घटित हुई घटना में 122 लोगों की मौत के बाद अब मध्य प्रदेश शासन गंभीर हो गया है. प्रदेश में होने वाले धार्मिक आयोजन को लेकर प्रदेश के अफसर विशेष सतर्कता बरत रहे हैं.
इस बीच 14 से 20 जुलाई तक पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम पर शिवमहापुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है. ऐसे में पुराने अनुभवों के अनुसार आयोजन में लाखों श्रद्धालु की संख्या आते हैं, जिसे देखते हुए कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कुबेरेश्वर धाम पहुंचकर आयोजन समिति से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
कुबेरेश्वर धाम में आगामी 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शिव महापुराण कथा आयोजन 14 जुलाई से एक सप्ताह तक किया जाएगा. आयोजन में श्रद्धालुओं के आगमन पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने कुबेरेश्वर धाम में कथा स्थलए धर्मशाला तथा भोजनशाला का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात विठलेश सेवा समिति कुबेरेश्र्वर धाम के सदस्यों और अधिकारियों के साथ बैठक कर बेहतर आयोजन के संबंध में चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
अफसरों ने दिए विशेष दिशा निर्देश
कलेक्टर सिंह ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था, पार्किंग, पेयजल व्यवस्था, शौचालय, नहाने और साफ सफाई सहित कथा के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.
एसपी मयंक अवस्थी ने पुलिस अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस सहायता केंद्र की व्यवस्था की जाए औ खोया पाया के लिए कैंप बनाए जाए. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को यातायात व्यवस्था सुगम बनाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसडीएम तन्मय वर्मा, सिटी एसपी निरंजन सिंह राजपूत तथा विठ्लेश सेवा समिति के प्रबंधक समीर शुक्ला, पंडित विनय मिश्रा आदि उपस्थित रहे.
देशभर से श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद
प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 14 जुलाई से शिवमहापुरण कथा आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. कथा श्रवण के लिए कथा स्थल पर तीन डोम लगाए जा रहे हैं. इसके साथ ही रात्री विश्राम के लिए ढाई लाख वर्ग फीट में धर्मशाला और एक डोम भोजनशाला के लिए लगाया जा रहा है. शिव महापुराण कथा 14 जुलाई से 20 जुलाई तक चलेगी तथा 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा दिवस के अवसर पर प्रात: सात बजे से दीक्षा समारोह प्रारंभ होगा.
ये भी पढ़ें
MP News: 25 जून को 'संविधान हत्या दिवस' मनाने के केंद्र के फैसले पर क्या बोले सीएम मोहन यादव?