Kubereshwar Dham: भोपाल में पहली बार कथा सुनाने आ रहे पंडित प्रदीप मिश्रा, 55 एकड़ में होगा भव्य भंडारा
Pandit Pradeep Mishra Katha: 10 जून से भोपाल में प्रदीप मिश्रा की कथा होगी. कथावाचक 9 जून को भोपाल पहुंच जाएंगे और भव्य शोभायात्रा में हिस्सा लेंगे. कथा के लिए 55 एकड़ में पंडाल बनाया जा रहा है.
Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra: अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कथा करने जा रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रदीप मिश्रा भोपाल में कथा करेंगे. करोद क्षेत्र में 10 जून से सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का आयोजन होगा. कथावाचक 9 जून को ही भोपाल पहुंच जाएंगे और यहां निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगे. कथा का आयोजन शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग (Vishwas Kailash Sarang) अपने माता-पिता की स्मृति में करा रहे हैं.
बता दें राजधानी भोपाल में 10 जून से 14 जून तक पांच दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है. कथा का वाचन सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किया जाएगा. प्रदीप मिश्रा की कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए 55 एकड़ में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है. कथा की शुरुआत के अब महज 3 दिन ही बचे हैं. ऐसे में आयोजक मंत्री विश्वास सारंग और भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने कथा स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया है.
55 एकड़ में पंडाल, 200 एकड़ में पार्किंग
बता दें देश में हो रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में आने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद को देखते हुए करोंद क्षेत्र में 55 एकड़ में विशाल पंडाल बनाया जा रहा है, जबकि कथा में आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन की पार्किंग के लिए 200 एकड़ क्षेत्र में वृहद पार्किंग बनाई जा रही है. बताया जा रहा है पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का समय दोपहर 2.00 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक होगा.
एक दिन पहले शोभायात्रा
कथा आयोजक मंत्री विश्वास कैलाश सारंग के अनुसार शिव महापुराण कथा का आयोजन 10 जून से होगा और यह कथा 14 जून तक चलेगी. कथा के एक दिन पहले भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है. शोभायात्रा में शामिल होने के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा एक दिन पहले ही भोपाल पहुंच जाएंगे. भव्य शोभायात्रा शाम चार बजे से अन्ना नगर से नरेला तक निकाली जाएगी. शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए श्रद्धालुओं से अपील भी की गई है.
यह भी पढ़ें: MP News: गंगा जमना स्कूल में हिंदू बच्चों को पढाई जाती थी नमाज और कुरान, होमवर्क में यह करवाते थे याद