Pradeep Mishra in Indore: पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान का समर्थन, बोले- 'भारत पहले से ही...'
Kubereshwar Dham: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि भारत हिन्दू राष्ट्र पहले से ही बना बनाया हुआ है. पहले भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा. यहां पर अच्छी सोच है एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव है.
![Pradeep Mishra in Indore: पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान का समर्थन, बोले- 'भारत पहले से ही...' Kubereshwar Dham Pandit Pradeep Mishra Says Bharat was Already Hindu Nation ANN Pradeep Mishra in Indore: पंडित प्रदीप मिश्रा ने किया धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान का समर्थन, बोले- 'भारत पहले से ही...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/5d0055982fdfd85d210e636d35145e751679581704609584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pandit Pradeep Mishra Hindu Rashtra Statement: सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने बागेश्वर वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) के हिंदू राष्ट्र वाले वाले बयान का समर्थन करते हुए कहा कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र था और रहेगा.
दरअसल, इंदौर के दशहरा मैदान पर राम सेवा संस्था द्वारा करवाए जा रहे 9 दिवसीय कार्यक्रम में सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा गुरुवार को भाग लेने पहुंचे. वहां उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर पूजन अर्चन कर भगवान की आरती में भाग लिया गया. इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस आयोजन की तारीफ भी की और अन्य मुद्दों पर मीडिया के बातचीत भी.
विदेशी ताकतों के भारत में सक्रिय होने को लेकर सवाल पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि विदेशी ताकतों पर जो कार्रवाई हो रही है, वह बिल्कुल होनी चाहिए और वह जरूरी भी है. अगर कोई ताकत विदेश से आ रही है और कहीं ना कहीं हमारे सनातन धर्म को या हम लोगों को घात पहुंचा रही है तो उस पर कार्रवाई तो होनी ही चाहिए.
'सोने की चिड़िया कहा जाता था भारत, आगे भी बनेगा'
वहीं, भारत विश्व गुरु उभरकर आ रहा है. इसको लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि बहुत जरूरी है, होना भी चाहिए. पहले भी हमारे यहां शिक्षा के माध्यम से हो या अन्य माध्यम से हो, सोने की चिड़िया कहलाता था और वही माध्यम पूर्ण होना चाहिए.
'हिन्दू राष्ट्र पहले से ही बना बनाया है'
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि हिंदू राष्ट्र तो पहले से ही बना बनाया हुआ है. पूर्व में भी था आज भी है और आगे भी रहेगा. जहां पर अच्छी सोच है एक दूसरे के प्रति समर्पण का भाव है. हमारे भारत की भूमि पर जितने भी सनातनी भाव में लोग रहते हैं, एक दूसरे के दुख दर्द को जानते हैं. जहां पर सेवा का भाव प्रतीत होता है, यहां एक दूसरे पर समर्पण का भाव रहता है और भारत पहले से हिन्दू राष्ट्र था और रहेगा.
गोरतलब है कि दो दिन पहले ही महा हनुमान चालीसा का पाठ किए जाने वाले आयोजन की प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि भारत पहले से ही हिन्दू राष्ट्र है. वहीं, अब उसी बात को इंदौर में पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी दोहराया है.
यह भी पढ़ें: Rajgarh: दिव्य दरबार लगाने वाले एक और नए बाबा की एंट्री, खुद को बताते हैं बागेश्वर धाम के शिष्य, जानें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)