Pandit Pradeep Mishra Katha: चुनावी साल में पंडित प्रदीप मिश्रा की मध्य प्रदेश में लगातार कथाएं हो रही हैं. जबलपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा 1 से 7 जून तक श्री शिव महापुराण कथा करेंगे. शिव महापुराण कथा के लिए आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान को चुना गया है. 9 अप्रैल को शाम 5.00 बजे उमा घाट में नर्मदा पूजन के साथ आयोजन के क्रम का सिलसिला शुरू होगा.
                               
यहां बता दें कि वर्तमान में पंडित प्रदीप मिश्रा धार्मिक नगरी उज्जैन में श्री शिव महापुराण कथा कर रहे हैं. इस कथा में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे हैं. उज्जैन में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 10 अप्रैल तक चलेगी. पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा बताए गए टोटके देशभर में मशहूर हैं. हालांकि पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि उनके द्वारा बताई गई शिव भक्ति की विधि को टोटका नहीं कहा जाना चाहिए. यह प्रणाली शास्त्रोक्त और अचूक भी है.


31 मई को शोभायात्रा और कलश यात्रा
जबलपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा के मुख्य यजमान पुरषोत्तम तिवारी के मुताबिक श्री शिव महापुराण के पहले 9 अप्रैल को शाम 5.00 बजे उमा घाट में नर्मदा पूजन के साथ आयोजन का सिलसिला शुरू होगा. 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर सुबह 9.00 बजे कथा स्थल का भूमि पूजन होगा. कथा शुरू होने से एक दिन पहले 31 मई को शोभायात्रा और कलश यात्रा निकलेगी. दोपहर 3.00 बजे से छोटी लाइन फाटक से कथा स्थल तक के लिए शोभायात्रा रवाना होगी.


मध्य प्रदेश शासन के आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे के नगर आगमन के अवसर पर प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) की श्री शिव महापुराण कथा के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों ने भेंट की. उन्हें आयुर्वेदिक कॉलेज, ग्वारीघाट मैदान में श्री शिवमहापुराण कथा नर्मदा तट पर सुनने की जबलपुर वासियों की भावनाओं से अवगत कराया गया. रामकिशोर कांवरे ने जन भावनाओं के अनुरूप तत्काल आयुर्वेदिक कॉलेज मैदान, ग्वारीघाट में श्री शिवमहापुराण कथा के लिए अनुमति प्रदान की.


'लोगों के कल्याण के लिए कराए जा रहे धार्मिक आयोजन'
जबलपुर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा एक नई नवेली पार्टी के बैनर तले हो रही हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा नव गठित इंडियन पीपुल्स पार्टी द्वारा आयोजित की जा रही है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुरुषोत्तम तिवारी का कहना है कि पंडित प्रदीप मिश्रा महा शिवपुराण की कथा करते हैं. जैसा कि दिख रहा है कि लोगों में उनके प्रति काफी आस्था है. उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक पार्टियां इसलिए धार्मिक आयोजन करा रही हैं कि क्योंकि इसके जरिए लोगों का कल्याण होगा. इसी बहाने वे हमसे जुड़ेंगे. इसमें कुछ भी बुरा नहीं है. इंडिया पीपुल्स पार्टी नगर निगम जबलपुर के रिटायर्ड एक्सक्यूटिव इंजीनियर पुरुषोत्तम तिवारी ने गठित की है.