Kubereshwar Dham: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले में कुबेश्वर धाम पर चल रही शिव महापुराण कथा में फैली अव्यवस्थाओं पर अब कुबेश्वर धाम आए श्रद्धालु किसी के सामने बोल भी नहीं सकेंगे. पंडित प्रदीप मिश्रा ने अव्यवस्था बताने वाले श्रद्धालुओं को व्यास पीठ से पुलिस की धमकी दे दी है. शनिवार को जारी कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि लोग आयोजन को फेल कराना चाह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं पुलिस प्रशासन को जिन्होंने कल ही पांच लेडीस और पांच जेन्टस को पकड़ा है, जो यहां की बुराई कर लोगों को भड़का रहे थे.
आयोजित शिवमहापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से कहा कि शंका और विश्वास में बहुत अंतर है. किसी ने कुछ बोला और तुम्हें तुरंत शंका उत्पन्न हो जाती है. अभी सोशल मीडिया पर कितना-कितना चल रहा है. जितने लोग सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं कि इतने सारे लोग मर गए कि इतने सारे जी गए, भगदड़ हो गई. जब पूरे जमाने भर की मीडिया यहां पर है तो भगदड़ का एक सीन भी बता दो.
पंडित प्रदीप मिश्रा ने पुलिसकर्मियों को दिया धन्यवाद
पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि पूरे ग्राउंड के अंदर 162 सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, पूरा रुद्राक्ष वितरण बहुत अच्छे से हो रहा है. कैमरे में देख सकते हैं. बस तो रुद्राक्ष वितरण को बंद कराना था. पंडित प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से ही कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा पुलिसकर्मियों को कि आज भी पांच लड़कों और पांच लेडीसों को पकड़ा जो इधर बैठकर भड़का रही थीं. उनके साथ एक कैमरे वाला भी चल रहा था कि चिल्लाओ जम-जमकर कि मिश्रा जी मुर्दाबाद. पुलिस पांच लेडीस और पांच जेन्टस को पकड़कर लाए और बताया ये लोगों को भड़का रहे हैं. कितना विरोध हो रहा है कितनी चाल चल रहे हैं.
22 फरवरी तक चलेगा आयोजन
बता दें कि सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीक कुबेश्वर धाम पर 16 फरवरी से 22 फरवरी तक जारी रुद्राक्ष महोत्सव और शिवमहापुराण कथा के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा ने देश भर में अपनी कथा के दौरान श्रद्धालुओं को सीहोर आने का आमंत्रण दिया था. पंडित जी के आमंत्रण के बाद लगभग 20 लाख से अधिक श्रद्धालु सीहोर के कुबेश्वर धाम पर पहले ही दिन आ पहुंचे हैं. बढ़ी तादाद में आए श्रद्धालुओं की वजह से यहां श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों से जूझना पड़ा. यहां वे खाने को तरसे तो वहीं उन्हें पीने का पानी भी नसीब नहीं हो सका.
एक लीटर पानी के 50 रुपए
कुबेश्वर धाम के बाहर आस्था के नाम पर व्यापार चल निकला है. कुबेश्वर धाम समिति के दुकानदारों से किराए के नाम पर मोटी रकम वसूलने का खामियाजा यह है कि अब यह दुकानदार दूर दराज से आए श्रद्धालुओं को महंगे दामों पर सामान बेच रहे हैं. दुकानदार बाहर से आए श्रद्धालुओं से एक-एक लीटर पानी की बोतल के लिए 20 से 50 रुपए चुकाने को मजबूर हो रहे हैं. कुबेश्वर धाम पर पीने के पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं होने की वजह से लोग महंगे दाम में पानी खरीद रहे हैं.