Kubereshwar Dham Sehore: सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीकी ग्राम चितावलिया हेमा के कुबेश्वर धाम पर रुद्राक्ष वितरण व महाशिव पुराणा कथा का आगाज हो गया है. कथा स्थल पर लगभग दस लाख श्रद्धालु आ पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की तादाद में सभी व्यवस्थाओं को भंग कर दिया हैं. वहीं कुबेश्वर धाम पर नि:शुल्क रुद्राक्ष वितरण का दावा किया गया था. हालांकि नि:शुल्क रुद्राक्ष बांटे भी जा रहे हैं, लेकिन कुबेश्वर धाम आश्रम के बाहर लोगों ने रुद्राक्ष की दुकानें लगा ली हैं. इन दुकानों पर श्रद्धालुओं को 20 रुपये से लेकर 100 तक रुद्राक्ष के लिए  चुकाना पड़ रहे हैं. कीमत चुकाकर बगैर मंत्रित रुद्राक्ष लेने से श्रद्धालु दुखी भी हो रहे हैं.


इंदौर-भोपाल फोरलेन पर लगा है जाम 


बता दें कि सीहोर जिला मुख्यालय पर 16 फरवरी से 22 फरवरी तक रुद्राक्ष वितरण समारोह व सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से शिवमहापुराण कथा का आयोजन हो रहा है. कथा के पहले ही दिन से कुबेश्वर धाम पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ पहुंचे हैं. भारी तादाद में आए श्रद्धालुओं की वजह से पुलिस व प्रशासन को व्यवस्था बनाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इंदौर-भोपाल फोरलेन हाईवे बीती रात से जाम की स्थिति से गुजर रहा है. हाईवे पर 20-20 किलोमीटर का लंबा जाम लगा है. रुद्राक्ष वितरण समारोह बंद कर दिया गया है.


पानी को तरस रहे श्रद्धालु


आयोजन समिति की ओर से कथा से पूर्व व्यापक व्यवस्था किए जाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन समिति के यह दावे पहले ही दिन खोखले साबित हुए. दूर- दराज से सीहोर जिला मुख्यालय आए श्रद्धालुओं को पीने के पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है. यहां लगी दुकानों पर 50-50 रुपये में पानी की बॉटल बेची जा रही है. कडक़ड़ाती धूप में बगैर पानी के श्रद्धालुओं की तबीयत भी बिगड़ रही है.


एक हजार पुलिस आई बाहर से


बता दें कि महोत्सव में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी के लिए पुलिस अधीक्षक को सीहोर के बाहर से पुलिस फोर्स बुलानी पड़ी है. बताया जा रहा है कि एक हजार की संख्या में पुलिस बाहर से आई है.  सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी गितेश गर्ग आयोजन पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. हालांकि बढ़ती भीड़ की वजह से पुलिस प्रशासन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


ये भी पढ़ें :-Kubereshwar Dham Sehore: रुद्राक्ष वितरण महोत्सव स्थगित, आयोजन स्थल पर अफरातफरी का माहौल, जारी रहेगी कथा