Kubeshwar Dham: कुबेश्वर धाम आश्रम में आज से गुरुपूर्णिमा महोत्सव, इंदौर-भोपाल हाईवे पर तीन दिन तक बंद रहेंगे भारी वाहन
MP: कुबेश्वर धाम आश्रम पर तीन दिवसीय गुरुपूर्णिमा महोत्सव के चलते इंदौर-भोपाल हाईवे पर भापी वाहन बंद रहेंगे. कुबेश्वर धाम में 40 एकड़ में बना विशाल पंडाल बनाया गया है.
![Kubeshwar Dham: कुबेश्वर धाम आश्रम में आज से गुरुपूर्णिमा महोत्सव, इंदौर-भोपाल हाईवे पर तीन दिन तक बंद रहेंगे भारी वाहन Kubeshwar Dham Gurupurnima Festival Start Today heavy vehicles will closed for three days on Indore-Bhopal highway Kubeshwar Dham: कुबेश्वर धाम आश्रम में आज से गुरुपूर्णिमा महोत्सव, इंदौर-भोपाल हाईवे पर तीन दिन तक बंद रहेंगे भारी वाहन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/01/021edd0e7395538204b3aeb2fe2fea341688188858326658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Guru Poornima Mahotsav In Kubeshwar Dham: अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Pandit Pradeep Mishra) के कुबेश्वर धाम (Kubeshwar Dham) स्थित आश्रम पर आज शनिवार से तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन होगा. महोत्सव के लिए 40 एकड़ में विशाल पंडाल बनाया गया है. तीन दिवसीय महोत्सव में लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है. श्रद्धालुओं की बड़ी तादाद को देखते हुए जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए इंदौर-भोपाल हाईवे (Indore-Bhopal Highway) पर बड़े वाहनों को प्रतिबंधित किया है.
जिला प्रशासन के अनुसार, जरुरत पड़ने पर छोटे वाहनों को भी रोक दिया जाएगा. यातायात संचालन के लिए भारी वाहनों को डायवर्ट मार्ग से निकाला जाएगा. इस दौरान भोपाल से इंदौर और इंदौर से भोपाल आने-जाने वाले भारी वाहन ब्यावरा होते हुए जाएंगे. हर साल के अनुसार इस वर्ष भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में विठलेश सेवा समिति के तत्वाधान और पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में गुरुपूर्णिमा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
मंदिर परिसर में लगो दो भव्य पंडाल
आयोजन को लेकर समिति की ओर से भव्य तैयारियां की गई हैं. करीब 40 एकड़ के मंदिर परिसर में दो भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. आज से आरंभ होने वाले इस आस्था के महाकुंभ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन आऐंगे और गुरुदीक्षा प्राप्त करेंगे. शनिवार की सुबह नौ बजे से पंडित मिश्रा द्वारा तीन दिवसीय भव्य गुरु पूर्णिमा का गुरु दीक्षा कार्यक्रम शुरू हुआ. ये कार्यक्रम दोपहर बारह बजे तक किया जाएगा. इसके बाद दूसरे पंडाल में दोपहर एक बजे से प्रवचन का आयोजन किया जाएगा.
यह होंगे तीन दिवसीय आयोजन
आयोजन समिति के अनुसार, पहले दिन शनिवार को सुबह 7 बजे बाबा की महाआरती की गई. सुबह नौ बजे से दीक्षा कार्यक्रम शुरु हुआ, जो दोपहर 12 बजे तक होगा. दोपहर एक से तीन बजे तक प्रवचन होंगे. दूसरे दिन रविवार को सुबह के समय आरती का आयोजन किया जाएगा. इसी तरह दोपहर के समय प्रवचन, जबकि तीसरे दिन सोमवार को सुबह सात बजे से प्रवचन का कार्यक्रम रहेगा, जो सुबह 9 बजे तक चलेगा. इसके बाद गुरुपूजन का कार्यक्रम रहेगा. ़
इस मार्ग से पहुंचेंगे भोपाल-इंदौर
वहीं जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की अत्याधिक तादाद को देखते हुए इंदौर-भोपाल मार्ग पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया है. इंदौर तरफ से जो भारी वाहन भोपाल जाएंगे, उन्हें देवास के पास रोका जाएगा. देवास से इन वाहनों को ब्यावरा भेजा जाएगा. इसके बाद वहां से श्यामपुर होते हुए यह वाहन भोपाल निकल जाएंगे. इसी तरह भोपाल से इंदौर जाने वाले वाहनों को भोपाल से श्यामपुर की तरफ भेजा जाएगा. फिर ये वाहन ब्यावरा होते हुए देवास और फिर इंदौर जाएंगे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![तहसीन मुनव्वर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3df5f6b9316f4a37494706ae39b559a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)