Bhopal : सीहोर के कुबेश्वर धाम पर रुद्राक्ष वितरण व शिवमहापुराण कथा के पहले ही हालात बेकाबू हो गए हैं. रुद्राक्ष लेने के चक्कर में धाम पर भगदड़ जैसे हालात बन गए हैं. इसी भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई, जबकि तीन महिलाएं लापता हो गई हैं. कुबेश्वर धाम पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 


मालेगांव की निवासी थी 50 वर्षीय मंगला बाई


मंडी थाना पुलिस के अनुसार रुद्राक्ष लेने के लिए कतार में खड़ी महाराष्ट्र के नासिक के मालेगांव निवासी 50 वर्षीय मंगला बाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई. बताया जा रहा है कि धूप में कतार में खड़े होकर यह महिला रुद्राक्ष लेने का इंतजार कर रही थी. धूप की वजह से महिला को चक्कर आए और वह गिर पड़ी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. इधर कुबेश्वर धाम पर तीन महिलाएं लापता हो गई हैं.


16 से 22 फरवरी तक चलेगा आयोजन


सीहोर जिला मुख्यालय के नजदीक चितावलिया हेमा के कुबेश्वर धाम पर 16 फरवरी से सात दिवसीय रुद्राक्ष महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. कार्यक्रम के पहले ही सीहोर में करीब आठ लाख से अधिक श्रद्धालु आ पहुंचे. श्रद्धालुओं की अधिकता के चलते इंदौर-भोपाल हाईवे पूरी तरह से जाम हो गया है. बताया जा रहा है हाईवे पर 20 किलोमीटर से अधिक लंबा जाम लगा है. कथा के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अनेक मंत्री पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं. जबकि 18 फरवरी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी यहां पहुंच सकते हैं.


अनेक संगठन लगे व्यवस्थाओं में


बता दें कि कुबेश्वर धाम पर व्यवस्थाएं संभालीे के लिए पुलिस व प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. इसके अलावा कुबेश्वर धाम पर अनेक समिति, बजरंग दल, हिन्दू उत्सव समिति के कार्यकर्ता भी व्यवस्था बनाने में लगे हैं. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए धाम में पंडित प्रदीप मिश्रा ने बुधवार को रुद्राक्ष वितरण शुरू कर दिया था.


नेपाल से आए रुद्राक्ष


विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार सुबह कुबेरेश्वर धाम पर सुबह सात बजे मंदिर परिसर में नेपाल से मंगवाए गए रुद्राक्ष से भगवान शिव का छह फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया जाएगा, जिसका पंडित प्रदीप मिश्र साथी पंडितों के साथ सुबह सात बजे से नौ बजे तक दूध, जल और फलों के रसों से अभिषेक करेंगे, इसके बाद दोपहर एक बजे से चार बजे तक श्री महाशिवरात्रि शिवमहापुराण कथा का शुभारंभ किया जाएगा. बता दें कि शिवमहापुराण कथा 16 फरवरी से 22 फरवरी तक जारी रहेगी. कथा में आज सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंच रहे हैं.


ये भी पढ़ें :-Kubeshwar Dham Sehore: कुबेरेश्वर धाम में महाराष्ट्र से आई महिला की मौत, कल अचानक बिगड़ी थी तबियत