Kumar Vishwas Poster Torn: उज्जैन में राम कथा के दौरान कुमार विश्वास द्वारा संघ को लेकर की गई टिप्पणी के बाद बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने उनके पोस्टर फाड़ना शुरू कर दिए हैं. इसके अलावा, विरोध को देखते हुए रामकथा में अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा उज्जैन में तीन दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया था. 21 फरवरी से 23 फरवरी के बीच चलने वाली रामकथा कुमार विश्वास संपन्न करने वाले हैं. लेकिन, राम कथा के दौरान पहले ही दिन कुमार विश्वास ने संघ को लेकर विवादित टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा कि स्वयंसेवक अनपढ़ होते हैं, जबकि वामपंथी कुपढ़ अर्थात अधिक पढ़े-लिखे मगर सही दिशा में शिक्षा ग्रहण नहीं करने वाले होते हैं. इस विवादित बयान को लेकर बीजेपी और आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने कुमार विश्वास का पुरजोर विरोध शुरू कर दिया है.
'कुमार विश्वास को उज्जैन में नहीं आने देंगे'
उज्जैन में कुमार विश्वास के राम कथा को लेकर लगाए गए पोस्टर फाड़ाना शुरू कर दिए गए हैं. इसके अलावा, विरोध को देखते हुए राम कथा में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. बीजेपी नेता जयप्रकाश जूनवाल के मुताबिक कुमार विश्वास ने जो टिप्पणी की है, वह निंदनीय है. यदि उन्होंने संघ से माफी नहीं मांगी तो उज्जैन में उनका कोई भी कार्यक्रम होने नहीं दिया जाएगा. इसके अलावा उज्जैन की सीमा में भी कुमार विश्वास को घुसने नहीं देंगे.
कुमार विश्वास की राम कथा आज
पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कुमार विश्वास की राम कथा को पुलिस बल तैनात किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत बाकलवार के अनुसार रामकथा को लेकर यातायात पुलिस जिला पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसिया तैनात की गई है. विरोध को देखते हुए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि रामकथा में बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना के चलते पहले ही अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया था.
कुमार विश्वास की मुश्किलें नहीं हुई कम
संघ के स्वयंसेवक जसविंदर सिंह के मुताबिक, कुमार विश्वास को अपने विवादित बयान पर माफी मांगना होगी. जब तक वे माफी नहीं मांगेंगे, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. संघ के साथ-साथ बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भी कुमार विश्वास के खिलाफ मुखर हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: MP News: रामकथा के दौरान कुमार विश्वास ने RSS को बताया 'अनपढ़', अब BJP नेताओं ने दी चेतावनी