MP Cheetah News: कूनो नेशनल पार्क में मौजूद दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के चीतों के बीच जिस टकराहट कर डर था वह सामने आ गया है. एक दिन पहले ही कूनो नेशनल पार्क में मौजूद दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया के चार चीतों के बीच आपसी संघर्ष हो गया. इस टकराहट में एक चीता घायल हुआ है. बता दें कूनो नेशनल पार्क में चीता अग्नि-वायु और गौरव-शौर्य के बीच जबरदस्त झड़प हुई. इस भिड़ंत में अग्नि चीता घायल हुआ है. अग्नि चीता को फिलहाल अस्पताल में रखकर उसका उपचार किया जा रहा है. 


सगे भाई हैं गौरव और शौर्य
कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में प्रबंधन द्वारा 10 चीतों को छोड़ा गया है. इन चीतों में अग्नि और वायु एक साथ रहते हैं, जबकि उधर गौरव और शौर्य भी सगे भाई है जो हमेशा एक साथ ही दिखते हैं. नामीबियाई चीते गौरव और शौर्य मस्त रहने वाले चीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका से लाए गए अग्नि और वायु तेज तर्रार है. यह दोनों भाई अपने इलाके में किसी का दखल पसंद नहीं करते हैं और इसी को लेकर चारों चीतों में आपसी विवाद हो गया. 


अग्नि घायल, वायु को भी मामूली चोट
बता दें हर बार की तरह इस बार भी अग्नि और वायु चीता ने गौरव और शौर्य पर अटैक किया. गौरव और शौर्य ने भी इस अटैक का जवाब दिया, जिसमें अग्नि चीता घायल हो गया. वायु को हल्की चोंट आई है. बता दें कूनो नेशनल पार्क में बीते दिनों भी चीतों के बीच आपसी टकराहट हुई थी, इस हमले में एक चीता गंभीर रूप से घायल हुआ था, जिसकी बाद में मौत हो गई थी. 


अब डॉक्टरों की निगरानी में चीते
इधर टकराहट के बीच घायल हुआ अग्नि चीता अब डॉक्टरों की निगरानी में है. हालांकि यह चीता कब तक स्वस्थ होगा इसकी अभी डॉक्टर जानकारी नहीं पा रहे हैं. उधर गौरव और शौर्य पूरी तरह से स्वस्थ है. उन पर भी कूनो नेशनल पार्क का अमला नजर बनाए हुए हैं.


ये भी पढ़ेःं Indore: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा अमेरिका के लोगों को ठगने वाला युवक, FBI के इनपुट पर फ्रॉड का भंडाफोड़