Cheetah In Kuno National Park: मध्य प्रदेश की श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में दिसंबर महीने में चीता उत्सव मनाया जाएगा. 6 दिवसीय चीता उत्सव से पहले कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में रह रहे चीतों को खुले जंगल में आजाद भी किया जाएगा. माना जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क में इस दौरान चीता सफारी भी शुरू हो सकती है. आयोजन को लेकर कूनो नेशनल पार्क में टेंट सिटी तैयार की जा रही है.


बता दें, कूनो नेशनल पार्क में 17 से 23 दिसंबर को चीता उत्सव मनाया जाएगा. चीता उत्सव को लेकर कूनो नेशनल पार्क में देश-दुनिया से पर्यावरण और वन्यजीत विशेषकों को आमंत्रित किया गया है. आयोजन में आमजन भी बुकिंग करा सकते हैं. 17 से 23 दिसंबर के 6 दिवसीय आयोजन को लेकर 50 लग्जरी टेंट सिटी तैयार की जा रही है, जिसमें पर्यटक रुकेंगे. खास बात यह है कि यह टेंट सिटी आयोजन के बाद भी 10 साल तक रहेगी. इसमें पैरासिलिंग, हॉट एयर बैलून, फ्री फ्लाइटस, पैराग्लाइडिंग, साइलेंट डीजे, साइट की सुविधा रहेगी.


मतगणना के चलते तारीखों में बदलाव
मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधासभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई, जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किया जाएगा. ऐसे में कूनो नेशनल पार्क में यह फेस्टिवल पहले 1 दिसंबर को तय किया गया था, लेकिन 3 दिसंबर को प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों की मतगणना को लेकर तारीखों में बदलाव किया गया है. अब यह आयोजन 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा. 


दक्षिण अफ्रीका-नामीबिया के लाए गए थे चीते
कूनो नेशनल पार्क में गत वर्ष सितंबर महीने में चीते लाए गए हैं. यह चीते 70 साल बाद फिर से भारत में बसाए गए हैं. चीतों के लिए मध्य प्रदेश के श्यापुर स्थित कूनो नेशनल पार्क को उचित माना था. कूनो नेशनल पार्क में दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से 20 चीते लाए गए थे, इनमें से 14 वयस्क चीते जीवित हैं. जबकि एक मादा चीता ज्वाला ने चार शावकों को जन्म दिया था, इनमें से तीन शावकों की मौत हो गई थी, जबकि एक शावक स्वस्थ है, जो अब आठ महीने का हो गया है.


ये भी पढ़ें:


Madhya Pradesh News: बालाघाट के बाद अब जबलपुर में 17 करोड़ के धान में हेरा-फेरी, अहमदाबाद की कंपनी पर FIR दर्ज


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स *T&C Apply