(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kuno National Park: कूनो नेश्नल पार्क से आई गुडन्यूज़! नामीबिया से आई मादा चीता ने चार शावकों को दिया जन्म
MP News: पिछले साल सितंबर में नामिबिया से लाई गई मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया है. इसे कूनो नेश्नल पार्क में रखा गया था.
Kuno National Park: मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो नेशनल पार्क से आज खुशखबरी आई है. दरअसल, यहां नामीबिया से सितंबर में लाई गई एक मादा चीता ने एक दो नहीं बल्कि एक साथ चार शावकों को जन्म दिया है. इसकी खबर मिलते ही पूरे ग्वालियर चंबल अंचल में खुशी की लहर दौड़ गई है. 75 साल बाद भारत की धरती पर शावकों ने जन्म लिया है.
सियाया ने आज तड़के जने चार बच्चे
जानकारी के मुताबिक नामीबिया से आई मादा चीता सियाया गर्भवती थी और उस पर वन विभाग के अधिकारी और चिकित्सक निगाह रखे हुए थे. सियाया की हर एक्टिविटी पर कैमरों के जरिये निगाह रखी जा रही थी. आज तड़के सियाया ने जैसे ही शावकों को जन्म दिया और बच्चे कैमरे में कैद हो गए. इसको देखते ही अफसर उसे तलाशने के लिए टीम रवाना हुई .
मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में तो आज 'सोहर' गाया जाना चाहिए...यहां मादा चीता ने चार शावकों को जन्मदिन दिया है.70 साल बाद देश में गूंजी चीतों की किलकारी.#project_cheetah#wild_life@abplive @ABPNews@brajeshabpnews @ChouhanShivraj pic.twitter.com/rorjy7EH16
— AJAY TRIPATHI (ABP NEWS) (@ajay_media) March 29, 2023
75 साल बाद भारत की धरती पर जन्मे चीते
भारत की धरती पर 75 साल बाद यह मौका आया है जब चीते के बच्चों का जन्म हुआ हो. बीते दो रोज पहले किडनी की बीमारी से एक मादा साशा की मौत होने से वन्य प्रेमियों में शोक छाया हुआ था जो चार नए मेहमानों के आने से खुशी में बदल गया .
सितंबर को पीएम मोदी ने रिलीज किये थे चीते
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से आए चीतों को रिलीज करने अपने जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कूनो आए थे और इसका एक भव्य समारोह भी हुआ था. पिछले साल सितंबर में 8 अफ्रीकी चीतों को एक खास विमान के जरिए भारत लाया गया था. वहीं इनमें से एक मादा चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया है.
ये भी पढ़ें