Kuno National Park Cheetah Dies: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (Kuno National Park) से बुरी खबर आई है. एक और चीता 'उदय' की मौत के बाद कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन सदमे में है. दक्षिण अफ्रीका से लाए गए उदय की मौत की वजह बीमारी बताई जा रही है. फिहलाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजहों का खुलासा हो सकेगा. अब तक 20 में से दो चीतों की मौत हो चुकी है. वायु सेना के विशेष विमान से 12 चीतों को भारत लाया गया था. भारत की धरती पर उतरे चीतों की अगवानी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की थी.


कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत


चीता प्रोजेक्ट इंडिया (cheetah Project India) के प्रमुख एसपी यादव के मुताबिक चीतों को दक्षिण अफ्रीका से समझौते के तहत भारत लाया गया था. कूनो नेशनल पार्क में लाए जाने के बाद चीतों का एक महीने तक क्वारंटीन किया गया था. कूनो नेशनल पार्क में चीतों को छोड़े जाने के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे. नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन पर 17 सितंबर, 2022 को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था.


दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था 'उदय' 


पिछले साल सितंबर में आठ चीते नामीबिया से लाए गए थे. आठ चीतों में पांच मादा और तीन नर थे. दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 12 में सात नर और पांच मादा के बाद कूनो नेशनल पार्क में ​​​​​​​चीतों की कुल संख्या 20 हो गई थी. कुछ अंतराल के बाद दो चीतों की मौत के बाद अब संख्या घटकर 18 हो गई है. इससे पहले नामीबियाई से लाई गई पांच साल की मादा चीता साशा की मौत किडनी संक्रमण के चलते हो गई थी.  23 जनवरी से मादा चीता साशा की हालत नाजुक होने लगी थी. 


Indore Accident: इंदौर में कॉम्पलेक्स का हिस्सा गिरने से तीन लोग घायल, मौके पर मलबा हटाने का काम जारी