Kuno National Park Cheetah Uday Death Case: मध्य प्रदेश के कूनो राष्ट्रीय उद्यान (KNP) में एक दिन पहले दक्षिण अफ्रीकी चीते 'उदय' (Uday) की मौत मामले की शुरूआती जांच रिपोर्ट आ गई है. पोष्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार हृदय एवं फेफड़ों के काम बंद करने के कारण उसकी मौत हुई. वन विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. हालांकि, यह अभी प्रारंभिक रिपोर्ट है.


विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार
मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) जेएस चौहान ने पीटीआई-भाषा को बताया कि नर चीता ‘उदय’ का पोस्टमॉर्टम करने वाले पशु चिकित्सकों की शुरूआती जांच के अनुसार उसकी मौत हृदय और फेफड़ों के काम बंद करने के कारण हुई है. उन्होंने कहा कि पूरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद सारा मामला स्पष्ट हो जाएगा. 


दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था यहां
जानकारी हो कि यह दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में लागया गया था. उसके साथ 12 चीते आए थे. केएनपी में आने के बाद उसका नामाकरण 'उदय' के रूप में किया गया था. रविवार को उसकी मौत हो गई थी. उस चीते की उम्र छह साल बताई जा रही थी. 


केएनपी की दूसरी घटना
गौरतलब है कि केएनपी में करीब एक महीने में इस तरह की यह दूसरी घटना हुई है. इससे पहले नामीबिया से केएनपी में लाये गये आठ चीतों में से ‘साशा’ नाम के चीते की 27 मार्च को गुर्दे की बीमारी के कारण मौत हो गई थी. इस प्रकार नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से केएनपी में लाये गये कुल 20 चीतों की संख्या अब घट कर 18 हो गई है. हालांकि, सियाया नाम के एक अन्य चीते ने हाल ही में केएनपी में चार शावकों को जन्म भी दिया है.


दो चीतों की मौत पर उठ रहे सवाल
जानकारी हो कि एक महीने के दौरान ही कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत हो चुकी है. इससे वन प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं. कई संगठन उनकी देखरेख को लेकर सरकार पर सवाल खड़े कर रहे है. इस कारण वन प्रबंधन सवालों के घेरे में है. 


यह भी पढ़ें : MP Politics: प्रधानमंत्री मोदी की 'मन की बात' का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को, CM शिवाराज सिंह चौहान ने किया यह दावा