MP News: श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) से मादा चीता वीरा मुरैना होते हुए ग्वालियर (Gwalior) जा पहुंची. ग्वालियर-मुरैना की सीमा पर बसे भंवरपुरा के बाग वाला गांव में मादा चीता वीरा ने बकरियों का शिकार किया. चरवाहे के सामने मादा चीता वीरा तीन बकरियों को खींच ले गई. चीता की दस्तक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. बताया जा रहा है मादा चीता वीरा मुरैना के जौरा और पहाडगढ़ होते हुए ग्वालियर पहुंची.
ग्वालियर-मुरैना की सीमा पर बसे गांव बाग वाला में वीरा ने बकरियों के झुंड पर झपट्टा मारा. चीते के हमले से बकरियों में भगदड़ मच गयी. धर्मवीर सिंह गुर्जर बकरियों को चरा रहा था. चरवाहा धर्मवीर सिंह गुर्जर ने घटना की सूचना सरपंच को दी. सरपंच शिवसिंह गुर्जर सूचना पाकर ग्रामीणों के साथ खेत की मेढ़ पर पहुंचे. छांव में मादा चीता सुस्ताती हुई दिखी. चीते के पास शिकार पड़ा हुआ था. थोड़ी दूर पहुंचने पर ग्रामीणों को दो बकरियां घायल अवस्था में पड़ी मिलीं.
कूनो नेशनल पार्क से ग्वालियर पहुंची मादा चीता वीरा
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी ग्वालियर के वन अमले को दी. रेंजर अंकित पांडे, रेंजर शैलेंद्र गुर्जर, रेंजर मोहना सचिन गुप्ता अमले के साथ मौके पर पहुंचे. मादा चीता सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खेत की मेढ़ पर बैठी रही. शाम 5 बजे के बाद जंगल की तरफ आगे बढ़ गई. कूनो नेशनल पार्क के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तर कुमार शर्मा ने बताया कि मादा चीता वीरा को वापस लाने की कवायद की जा रही है. चीता की दस्तक से ग्वालियर में दहशत का माहौल है. हमले से बचने के लिए ग्रामीण झुंड में निकल रहे हैं. ग्वालियर में वन महकमे की टीम मादा चीता को रेस्क्यू करने की तैयारी में है.
जीतू पटवारी ने उठाया जानलेवा दवाओं की बिक्री का मामला, जानिए MP में कैसे हैं जांच के इंतजाम