Namibian Cheetah Indian Names: कूनों नेशनल पार्क में रह रहे सभी चीतों का नाम रखनें की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 25 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में देशवासियों से चीतों के पारंपरिक नाम सुझाने का आह्वान किया था. साथ ही कहा था कि जो नाम सुझाएगा वह सबसे पहले चीतों को देखने का अवसर प्राप्त कर सकेगा.
My GOV पोर्टल पर 26 सितंबर से शुरू हुई प्रतियोगिता 31 अक्टूबर तक चली. इनमें लोगों द्वारा कई नाम सुझाए गए, केंद्रीय वन पर्यावरण द्वारा चीतों के नाम का विश्लेषण कर लिया गया है. जल्द ही चीतों का नाम सबको जानने का अवसर मिलेगा.
4 शावकों ने लिया जन्म
कूनो नेशनल पार्क में 4 शावकों ने जन्म लिया है. शावको के जन्म से पूरे देश के लोग खुश है. पूरी दुनिया में भारत ही ऐसा देश है जो दूसरे महाद्वीप से चीतों को लाकर फिर से बसाने का यह अनोखा प्रोजेक्ट शुरू किया, 12 चीते दक्षिण अफ्रिका और 7 नामीबिया के चीतों का नामकरण केंद्रीय वन विभाग करने जा रहा है. जल्द ही चीतों के नाम को तय करते हुए देशवासियों को अवगत कराया जाएगा. नए वित्तीय वर्ष से सभी चीतों के भारतीय नाम सभी देशवासियों को जानने का अवसर मिल सकता है.
पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में किया था ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें 25 सितंबर को अपने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से सभी देशवासियों से आह्वान किया था कि सभी चीतों के नाम बताएं,जो भी चीतों का नाम बताएगा वह सबसे पहले चीता देखने का मौका पाएगा. केंद्र सरकार द्वारा माइ जीओवी पोर्टल पर एक आनलाइन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी, जो 26 सितंबर से 31 अक्टूबर तक चली. आकड़ों के अनुसार पोर्टल पर 18221 चीतों के नाम सुझाए गए और 11 हजार 565 नाम दर्ज कराए गए थे. केंद्रिय वन एवं पर्यावरण द्वारा चीतों के नामों का अवलोकन कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-Madhya Pradesh: मेडिकल एजुकेशन के हिसाब से जबलपुर को मिली बड़ी सौगात, विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी होगी दूर