कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, नामीबिया से लाए गए चीता 'पवन' ने तोड़ा दम
Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामिबिया से लाए गए चीता पवन की मौत हो गई. इस महीने की शुरुआत में एक शावक ने भी कूनो में दम तोड़ा था.

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है.नामीबिया से लाए गए चीता पवन ने भी दम तोड़ दिया है. इससे पहले इसी महीने एक शावक की मौत हो गई थी.अधिकारियों के मुताबिक चीते पवन का शव जंगल के बरसाती नाले में पड़ा मिला, जिसके बाद ये आशंका जताई जा रही है कि डूबने की वजह से चीते की मौत हुई होगी. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इसी महीने की शुरुआत में मादा चीता गामिनी के शावक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद शावक का इलाज भी किया गया लेकिन इलाज के दौरान शावक की मौत हो गई थी. अब कूनो नेशनल पार्क में कुल 24 चीते बचे हैं, जिसमें 12 शावक हैं.
One more cheetah dies in Kuno in Madhya Pradesh: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) August 27, 2024
अधिकारियों की मानें तो कूनो नेशनल पार्क में मौजूद ये इकलौता नर चीता बचा था, जिसे खुले में छोड़ा गया था. चीता पवन की मूवमेंट दिखाई देने पर उसकी तलाश शुरू की गई. इसके बाद तलाशने पर पवन चीता का शव बरसाती नाले में मिला.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

