Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत हो गई है.नामीबिया से लाए गए चीता पवन ने भी दम तोड़ दिया है. इससे पहले इसी महीने एक शावक की मौत हो गई थी.अधिकारियों के मुताबिक चीते पवन का शव जंगल के बरसाती नाले में पड़ा मिला, जिसके बाद ये आशंका जताई जा रही है कि डूबने की वजह से चीते की मौत हुई होगी. हालांकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.


इसी महीने की शुरुआत में मादा चीता गामिनी के शावक की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके बाद शावक का इलाज भी किया गया लेकिन इलाज के दौरान शावक की मौत हो गई थी. अब कूनो नेशनल पार्क में कुल 24 चीते बचे हैं, जिसमें 12 शावक हैं.


 




अधिकारियों की मानें तो कूनो नेशनल पार्क में मौजूद ये इकलौता नर चीता बचा था, जिसे खुले में छोड़ा गया था. चीता पवन की मूवमेंट दिखाई देने पर उसकी तलाश शुरू की गई. इसके बाद तलाशने पर पवन चीता का शव बरसाती नाले में मिला.