Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से राहत भरी खबर आई है. बीमार मादा चीते (Cheetah) की तबियत पहले से अब बेहतर है. शाशा की किडनी और लीवर में संक्रमण हो गया था. वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि अब मादा चीता शीशा की हालत ठीक है. साढ़े चार साल की मादा चीता की लीवर और किडनी में संक्रमण का पता रुटीन चेकअप में चला. पिछले साल सितंबर महीने में नामीबिया से श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क आठ चीतों को लाया गया था.


कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता की हालत पहले से बेहतर


मादा चीता शाशा उनमें से एक है. तीन पशु चिकित्सक उसके इलाज में लगे हैं. रुटीन चेकअप के दौरान मादा चीता शाशा की तबियत खराब होने पर क्वारंटीन कर दिया गया. मादा चीते की हालत में सुधार से कूनो नेशनल पार्क प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. सोमवार को मादा चीते की बीमारी का पता चलने के बाद भोपाल से वन वन विहार नेशनल पार्क के पशु चिकित्सक अतुल गुप्ता को कूनो नेशनल पार्क भेजा गया था.


क्वारंटाइन कर पशु चिकित्सक शाशा का कर रहे हैं इलाज


प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) जेएस चौहान ने पीटीआई को फोन पर बताया कि इलाज के लिए शाशा को क्वारंटाइन कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, शाशा का जन्म 1 अप्रैल, 2018 को हुआ था. पिछले साल अगस्त में उसका हेल्थ चेकअप किया गया था और एक महीने बाद भारत लाए जाने से पहले टीकाकरण भी किया गया था. उस समय उसका वजन 32 किलो था. बताया जा रहा है कि इस साल फरवरी के महीने में साउथ अफ्रीका से 12 और चीतों को लाए जाने की तैयारी है. 12 चीतों को लाने के लिए दोनों देशों के बीच एमओयू साइन कर लिया गया है.


Pariksha Pe Charcha 2023: PM मोदी से बात कर बच्चों ने भगाया 'एग्जाम का भूत', CM शिवराज ने भी साझा किए अपने अनुभव