Kuno National Park: नामीबिया से लाई गई चीता 'शाशा' किडनी इन्फेक्शन से बीमार, वर्ल्ड बेस्ट डॉक्टर्स इलाज में जुटे
Namibian Cheetah in MP: कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ ने बताया कि शाशा कुछ दिन से सुस्त हो गई थी और खाना भी छोड़ रखा था. चेकअप हुआ तो मालूम चला कि वह किडनी की बीमारी से ग्रस्त है.
Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नमीबिया से लाए गए चीतों में से एक फीमेल चीता शाशा किडनी इन्फेक्शन से ग्रसित है. शाशा के हेल्थ चेकअप में पाया गया कि उसे किडनी की बीमारी है. इसके लिए विश्व प्रसिद्ध चीता एक्सपर्ट साउथ अफ्रीका के डॉ. एड्रियन टोरडीफ को कंसल्ट किया गया है और अब शाशा का इलाज चल रहा है. लगातार उनसे परामर्श भी लिया जा रहा है. इतना ही नहीं, नमीबिया के चिकितस्कों से भी सलाह-मश्वरा लिया जा रहा है.
वन विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी के मुताबिक, मादा चीता शाशा की तबीयत में अब सुधार है. जानकारी के लिए बता दें, बीती 22-23 जनवरी को शाशा में बीमारी के लक्षण पाए गए थे. वह सुस्त हो गई थी और उसे खाने में भी दिक्कत होने लगी थी. यह देखते हुए शाशा को छोटे बाड़े में शिफ्ट कर दिया गया.
थकान के लक्षण और डिहाईड्रेशन
शाशा की हालत देखकर चिंतित अधिकारियों ने कूनो नेशनल पार्क में मौजूद डॉक्टर्स एक्टिव हो गए और भोपाल से भी मेडिकल टीम बुलाई गई. कूनो नेशनल पार्क के डीएफओ प्रकाश कुमार वर्मा ने बताया कि नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से एक अस्वस्थ है और उसके किडनी में संक्रमण पाया गया है. दैनिक निगरानी के दौरान मादा चीता शाशा में थकान और कमजोरी के लक्षण दिखाई दिए. उसे जल्द ही क्वारंटीन कर दिया गया.
बाकी सभी चीतों का स्वास्थ्य ठीक
प्रकाश वर्मा ने आगे बताया कि हेल्थ चेकअप के बाद मालूम चला है कि शाशा को किडनी से संबंधित समस्या है और उसकी बॉडी में पानी की कमी भी पाई गई है. अब वह ऑब्जर्वेशन में है और बाकी सभी चीते ठीक हैं. भोपाल से डॉक्टरों की टीम जरूरी मशीनरी के साथ कूनो पहुंची है.
12 और चीते आने की संभावना
जानकारी के अनुसार, इस साल फरवरी के महीने में साउथ अफ्रीका से 12 और चीते आ सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाने के लिए दोनों देशों के बीच एमओयू साइन कर लिया गया है. सभी 12 चीते अफ्रीका में क्वारंटीन में हैं.